शिमला:प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या सरकार के सामने चिंता की बात बनी हुई हैं. ऐसे में पर्यटकों के लिए बॉर्डर खोलना और बिना अनुमति के हिमाचल में प्रवेश जैसे फैसले के कारण विपक्ष सवाल उठा रहा है. इन फैसलों को लेकर सोशल मीडिया में सरकार की खूब खिंचाई हो रही है.
भविष्य में इस तरह सरकार के फैसलों की सोशल मीडिया या विपक्ष खिंचाई न करे इसके लिए जयराम सरकार ने ऐप के माध्यम से जनमत जानने की तरकीब निकाली है. अब जनता से ही पूछा जा रहा है कि क्या फिर से लॉकडाउन लगाना चाहिए या नहीं.
एप पर दो सवाल हैं. इसमें लोगों से संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन और वीकेंड लॉक करने को लेकर सवाल पूछा है. इन दोनों ही सवालों पर लोग अपना वोट 1 अगस्त तक दे सकते हैं. इस पोल के परिणाम का अध्ययन कर सरकार हिमाचल में लॉकडाउन लगाने पर फैसला लेगी.