हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर असमंजस में सरकार, पूछी जा रही जनता की राय - public opinion

जयराम सरकार एप से लॉकडाउन को लेकर लोगों की राय जान रही है. ऐप पर दो सवाल हैं. इसमें लोगों से संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन और वीकेंड लॉक करने को लेकर सवाल पूछा है. इन दोनों ही सवालों पर लोग अपना वोट 1 अगस्त तक दे सकते हैं. इस पोल के परिणाम का अध्ययन कर सरकार हिमाचल में लॉकडाउन लगाने पर फैसला लेगी.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 27, 2020, 8:09 AM IST

शिमला:प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या सरकार के सामने चिंता की बात बनी हुई हैं. ऐसे में पर्यटकों के लिए बॉर्डर खोलना और बिना अनुमति के हिमाचल में प्रवेश जैसे फैसले के कारण विपक्ष सवाल उठा रहा है. इन फैसलों को लेकर सोशल मीडिया में सरकार की खूब खिंचाई हो रही है.

भविष्य में इस तरह सरकार के फैसलों की सोशल मीडिया या विपक्ष खिंचाई न करे इसके लिए जयराम सरकार ने ऐप के माध्यम से जनमत जानने की तरकीब निकाली है. अब जनता से ही पूछा जा रहा है कि क्या फिर से लॉकडाउन लगाना चाहिए या नहीं.

एप पर दो सवाल हैं. इसमें लोगों से संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन और वीकेंड लॉक करने को लेकर सवाल पूछा है. इन दोनों ही सवालों पर लोग अपना वोट 1 अगस्त तक दे सकते हैं. इस पोल के परिणाम का अध्ययन कर सरकार हिमाचल में लॉकडाउन लगाने पर फैसला लेगी.

इससे एक बात तो साफ है कि फिलहाल पहली अगस्त तक कोई बड़ा फैसला नहीं होगा. प्रदेश के लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2176 पहुंच चुकी है. इनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 949 है. जबकि 1198 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में रविवार को सामने आए कोरोना के 127 मामले, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 12

ये भी पढ़ें:शिमला में कोरोना के 7 नए मामले, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 85

ABOUT THE AUTHOR

...view details