शिमला:मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का बद्दी बरोटीवाला क्षेत्र इसके लिए उपयुक्त है और प्रधानमंत्री की ओर से घोषित देश में 3 बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनाए जाएंगे, जिनमें से एक हिमाचल प्रदेश के बीबीएन में लगना चाहिए.
वर्चुअल रैली में दिल्ली से जुड़े केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की बल्क ड्रग फार्मा पार्क खोलने की मांग पर केंद्र सरकार की ओर से सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल का बीबीएन क्षेत्र पूरे देश में फार्मा हब के रूप में प्रसिद्ध है.
मंडी संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया सोच के कारण ही हम लॉकडाउन और कर्फ्यू में भी जनता से संपर्क साधने में सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी हाईकमान ने लोगों की समस्याओं और आवश्यकताओं को जानने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रैलियां करने का निर्देश दिया है. हिमाचल प्रदेश देश में सबसे अधिक रैलियां आयोजित करने वाला प्रदेश है, जहां हमने ब्लॉक और मंडल स्तर पर भी रैलियां की हैं
विकसित राश्ट्रों के मुकाबले देश में कम हुआ मौतें
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व से ही समय रहते उचित निर्णय लिए गए, जिसके कारण भारत में कोरोना वायरस का प्रभाव कम करने में सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके. भारत में अन्य विकसित राष्ट्रों की तुलना में कोरोना के कारण कम लोगों की मौत हुई है.
अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए शुरू हुई कई योजनाएं