शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग राज्य सचिवालय (JAIRAM CABINET MEETING) शिमला में शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल ही कैबिनेट बैठक के लिए दिल्ली से लौटे हैं. वहीं, आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर चर्चा (PM Modi review meeting on corona) करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग का समय दोपहर बाद साढ़े बारह बजे रखा गया है. ऐसे में कैबिनेट मीटिंग दो घंटे ही चलेगी. बाद में प्रधानमंत्री की मीटिंग की अवधि के अनुसार कैबिनेट फिर से चर्चा के लिए जुड़ेगी.
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, 20 से अधिक एजेंडों पर होगी चर्चा - हिमाचल दिवस पर सीएम जयराम की घोषणाएं
हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग राज्य सचिवालय शिमला में (JAIRAM CABINET MEETING) शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल ही कैबिनेट बैठक के लिए दिल्ली से लौटे हैं. कैबिनेट मीटिंग में 20 से अधिक ऐजेंडे तय किए गए हैं. वहीं, आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग का समय दोपहर बाद साढ़े बारह बजे रखा गया है. ऐसे में कैबिनेट मीटिंग दो घंटे ही चलेगी. बाद में प्रधानमंत्री की मीटिंग की अवधि के अनुसार कैबिनेट फिर से चर्चा के लिए जुड़ेगी.
![हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, 20 से अधिक एजेंडों पर होगी चर्चा JAIRAM CABINET MEETING](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15127222-thumbnail-3x2-abinat.jpg)
फिलहाल, बुधवार की कैबिनेट मीटिंग में 20 से अधिक ऐजेंडे तय किए गए हैं. अधिकांश एजेंडे मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं से संबंधित हैं. फिलहाल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं (CM Jairam announcements of Himachal day) का एजेंडा हरी झंडी के लिए कैबिनेट में नहीं है, लेकिन इस पर चर्चा जरूर होगी. चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना से जुड़ी मीटिंग भी आज ही तय है, सो कैबिनेट में लंबे समय तक चर्चा वाले एजेंडे शामिल नहीं किए गए हैं. खासकर वित्त विभाग के एजेंडे मीटिंग में नहीं है. वहीं, कर्मचारियों के राइडर वाले मसले वित्त विभाग ने तैयार तो कर लिए हैं, लेकिन उन्हें चर्चा में शामिल नहीं किया जाएगा.