शिमला: आज होनी वाली जयराम कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. पूर्व मंत्री और जुब्बल कोटखाई से विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद जयराम कैबिनेट की बैठक स्थगित की गई है. वहीं, प्रदेश बीजेपी ने भी आज अपने सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.
जयराम कैबिनेट की बैठक स्थगित - मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित
09:58 June 05
जयराम कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. पूर्व मंत्री और जुब्बल कोटखाई से विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद जयराम कैबिनेट की बैठक स्थगित की गई है
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सीनियर बीजेपी नेता नरेंद्र बरागटा के निधन से हिमाचल प्रदेश में शोक की लहर है. पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक जताया है. चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि 13 अप्रैल को नरेंद्र बरागटा कोरोना संक्रमित हो गए थे. हालांकि वे कोरोना से ठीक हो गए थे, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. करीब 25 दिनों पहले उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया था और तब से लेकर अब तक उनका पीजीआई में ही इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: भाजपा ने प्रदेश में आज अपने सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित