शिमला:हिमाचल सरकार ने साफ किया कि बागवानी विकास परियोजना के तहत विशेष दौरे पर बागवानी विभाग के अधिकारी और बागवान ही जायेंगे. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा बागवानी विकास परियोजना के तहत दो चरणों में विदेश जाने का कार्यक्रम था. पहले चरण में बागवानी अधिकारी, जबकि दूसरे चरण में बागवानों का विदेश का दौरा होना था. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और बागवानों को बागवानी विकास परियोजना के तहत सर्बिया जाने का कार्यक्रम था, जहां वे सेब की नर्सरी और प्लांटेशन की तकनीक सीखेंगे. हालांकि, अधिकारी और बागवान अभी जा नहीं पाए. ऐसे में पहले अधिकारी जाएंगे, उसके बाद बागवान को विदेश भेजा जाएगा. भाजपा का यह कहना कि विधायक विदेश दौरे पर बागवानी प्रोजेक्ट के तहत जा रहे हैं गलत है, विपक्ष तथ्यहीन जानकारी दे रहा है.
जगत सिंह नेगी ने आरोपों का किया खंडन: गौरतलब है कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि सरकार विधायकों को बागवानी सीखने के लिए विदेश भेज रही है. बीजेपी का कहना था कि बागवानी विकास प्रोजेक्ट के तहत बड़सर से विधायक इंद्रदत लखनपाल, अर्को के विधायक संजय अवस्थी और नाहन के विधायक अजय सोलंकी को विदेश भेजा जा रहा है, अब लेकिन जगत सिंह नेगी ने बीजेपी के इन आरोपों पर विराम लगा दिया है. नेगी ने कहा बागवानी तकनीक सीखने विधायक नहीं, बल्कि राज्य सरकार के बागवानी अधिकारी ही विदेश जाएंगे. पहले चरण में बागवानी विभाग के फील्ड अधिकारी एक्सपोजर विजिट पर विदेश जायेंगे. जबकि दूसरे चरण में बागवानों को भी विदेश भेजा जाएगा. बागवानी मंत्री जगत सिंह ने कहा भाजपा तथ्यहीन बयानबाजी कर भ्रम फैलाने का काम कर रही है.