शिमला:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार से हिमाचल प्रदेश में नई बंदिशें लागू हो गई हैं. अब प्रदेश से बाहर जाने और प्रदेश में आने वाले सभी लोगों को कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा और बिना पास प्रदेश में प्रवेश नहीं कर सकते और ना ही बाहर जा सकते हैं.
इसके अलावा हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन होना पड़ेगा. इसमें 72 घंटे की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट वालों और वैक्सीन के दो डोज लगाने वालों को क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा.
प्रदेश के बॉर्डर पर ही पास की जांच करवाने की व्यवस्था आज से लागू हो गई है और वहीं से सभी जिलों को लोगों के बारे में जानकारी दी जाएगी. जिसके बाद जिलाधीश द्वारा संबंधित एसडीएम पंचायत को भेजी जाएगी.
नई गाइडलाइंस को आज से लागू किया जा रहा है