ठियोगःवीरवार को फल प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने प्रदेश के बागवानी और जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह पराला पहुंचे. इस दौरान ठाकुर महेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार इस प्लांट को इसी साल शुरू करना चाहती थी, लेकिन कोविड के कारण इसके लिए विदेशों से मशीनरी मंगवाने में रुकावट आई थी. अब इसे अगले साल स्थापित कर दिया जाएगा.
पराला में सेब व सब्जी मंडी का किया निरीक्षण
महेंद्र सिंह ने कहा है कि ठियोग के पराला में 60 करोड़ की लागत से बन रहा फल प्रोसेसिंग प्लांट अगले साल तक शुरू हो जाएगा जिससे बागवानों को बहुत लाभ होगा. उन्होंने यहां चल रहे निर्माण के कार्य में अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखने और तय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने यहां आढ़तियों और बागवानों से भी उनकी समस्याएं जानी.
15 जुलाई तक शुरू होगी सेब मंडी के लिए पानी की योजना
महेंद्र सिंह ने कहा कि सेब मंडी के लिए पानी की योजना 15 जुलाई तक शुरू हो जाएगी. इसके अलावा यहां सीए स्टोर और अन्य कार्यों का निर्माण भी समय पर होगा. उन्होंने कहा कि सेब सीजन को लेकर सरकार ने सभी प्रकार की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सड़कों की हालत सही रखने के अलावा यातायात व्यवस्था, पैकिंग सामग्री आदि की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पेटियों के बजाय सेब को मंडियों तक लाने के लिए क्रेट के इस्तेमाल पर जोर दे रही है. इसके लिए 2 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान भी किया गया है.
बागवानों को नुकसान का आकलन के लिए अधिकारियों को निर्देश
उन्होंने कहा कि इस साल मौसम बहुत खराब रहा है और बागवानों को बहुत नुकसान हुआ जिसका आकलन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आकलन करें और इस बारे में केंद्र सरकार से भी बात हुई जिससे बागवानों को कुछ मुआवजा मिल सके.
ये भी पढ़ें-रात में घर के बाहर गुर्रा रहे थे 2 तेंदुए, पूरी रात दहशत में रहा परिवार, देखें वीडियो