हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विदेश दौरे पर IPH मंत्री, सिंगापुर की तर्ज विकसित होंगे हिमाचल के जल स्त्रोत

आईपीएच मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश नदियों की भूमि है और यहां हिमालय से कई छोटी नदियां निकलती हैं. प्रदेश के विभिन्न भागों में बहने वाली नदियों को साफ और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

iph minister mahender singh thakur singapore tour
सिंगापुर में आईपीएच मंत्री.

By

Published : Nov 30, 2019, 10:32 PM IST

शिमला: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महिन्द्र सिंह ठाकुर ने आज सिंगापुर के यीशून न्यू टाऊन स्थित सेलेटर जलाश्य का दौरा किया. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने सिंगापुर के सार्वजनिक उपयोगिता बोर्ड (पीयूबी) के जलाश्यों की जल की गुणवता को बनाए रखने और इसे पर्यटन स्थल के साथ-साथ पर्यावरण मॉडल के रूप में विकसित करने के प्रयासों की सराहना की.

आईपीएच मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश नदियों की भूमि है और यहां हिमालय से कई छोटी नदियां निकलती हैं. प्रदेश के विभिन्न भागों में बहने वाली नदियों को साफ और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिंगारपुर के सार्वजनिक उपयोगिता बोर्ड के शुरू किए गए ‘एक्टिव ब्यूटीफुल क्लीन कार्यक्रम’ पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण प्रयास है. इससे सिंगापुर की नहरें, नदियां और जलाश्य सुन्दर विश्राम स्थलों में बदल गए हैं, जहां जलाश्यों के निकट रहने वाले लोग इनके संरक्षक बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह का प्रयास हिमाचल में भी किया जाएगा.

महिन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 'एक्टिव ब्यूटीफुल क्लीन' कार्यक्रम को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों से निकलने वाले पानी के शोधन के लिए दोहराया जा सकता है. उन्होंने सुकेती खड्ड, जाहू बाजार और शिमला के निकट अश्विनी खड्ड में इसी तरह के मॉडल को तैयार करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details