हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ जल प्रबंधन निगम सख्त, काटे 12 घरों के कनेक्शन - iph

शिमला शहर में पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ जल प्रबंधन निगम सख्त हो गया है. अब निगम ने शहर में ओवरफ्लो पानी की टंकियों के कनेक्शन प्लग करने की मुहिम शुरू कर दी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 3, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 9:33 PM IST

शिमला: शिमला शहर में पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ जल प्रबंधन निगम सख्त हो गया है. चेतावनी के बाद भी पानी की बर्बादी बंद न करने पर अब निगम ने शहर में ओवरफ्लो पानी की टंकियों के कनेक्शन प्लग करने की मुहिम शुरू कर दी है.

बता दें कि बुधवार को सुबह 4 बजे जल प्रबंधन निगम की एक टीम शहर में लोअर बाजार मिडिल बाजार, राम बाजार और काट रोड में निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान टीम को शहर में जगह-जगह पानी की टंकियां ओवरफ्लो होती हुई मिली. टीम ने उसी समय इन भवनों के पानी के कनेक्शन प्लग कर दिए. अब इन भवन मालिकों को निगम में दो हजार जुर्माना भरना पड़ेगा. जिसके बाद ही इन भवनों को पानी की सप्लाई शुरू हो पाएगी.

नल के नीचे लगाया गया ड्रम

ये भी पढे़ं-बंजार बस हादसाः PM मोदी ने राहत कोष से हादसे में मृतकों के परिवारों को दिए 2-2 लाख

जल प्रबंधन निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि शहर से कई क्षेत्रों से पानी का फ्लो कम आने की शिकायतें आ रही थी. जिसे देखते हुए बुधवार सुबह जब निरीक्षण किया गया तो शहर में 12 भवनों में टंकियां ओवरफ्लो करती हुई पाई गई. इसके अलावा सार्वजनिक नलों में भी सुबह पानी बहता हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि लोगों ने इन नलों मे अपने ड्रम लगा कर पानी छोड़ दिया था, जोकि ओवरफ्लो कर रहा था.

शेख ने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी शहर में पानी की बर्बादी नहीं रुक रही है. टंकियां ओवरफ्लो होने से दूसरे भवनों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों को पानी की बर्बादी न करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. अब ऐसे भवनों के कनेक्शन प्लग किए जा रहे है ओर निगम की टीमें शहर के अन्य हिस्सों में भी निरीक्षण करने जाएगी. पानी की बर्बादी करने वालो के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो

बता दें कि शिमला में पहले ही पानी की किल्लत है और बरसात में सोर्स में गाद आ जाने से पानी की सप्लाई कम हो जाती है. ऐसे में शहर में पानी की बर्बादी होने से शहर में अन्य भवनों में सप्लाई नहीं जा पाती है. वहीं अब जल प्रबंधन निगम पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने जा रहा है.

ये भी पढे़ं-हादसों पर लगाम लगाने के लिए HC ने किया कमेटी का गठन, 2 हफ्ते में टीम को सौंपनी होगी रिपोर्ट

Last Updated : Jul 3, 2019, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details