शिमला: राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 12वीं बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए. बैठक में नए औद्योगिक उपक्रमों के 11 परियोजना प्रस्तावों और वर्तमान इकाइयों के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लिए गए निर्णयों में लगभग 332.50 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश के साथ-साथ लगभग 1000 लोगों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता है.
बता दें कि जिन नए औद्योगिक प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, उनमें फाइलों, कीलों के उत्पादन के लिए ऊना जिला की हरोली तहसील के गुरपल्लाह गांव में मैसर्ज गारडेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिंक कोटिंग तार के उत्पादन के लिए सिरमौर जिला की नाहन तहसील के मौजा ओगली में मैसर्ज सिस्टेमिक वायरज प्राइवेट लिमिटेड, सिरप, आइड्रॉप व मलह उत्पादन के लिए सोलन जिला की बद्दी तहसील के मानकपुर में मैसर्ज अल्ट्रा ड्रग्स फार्मूलेशनज प्राइवेट लिमिटेड फ्रूट वाइन उत्पादन के लिए मंडी जिला के चिच्योट क्षेत्र के अन्तर्गत कुशलाह गांव में मैसर्ज हिलथ्रिल एग्रो प्रोसेसर प्रा. लि. और सीए कोल्ड स्टोर की स्थापना के लिए कुल्लू जिला की आनी तहसील के जमेदी गांव में मैसर्ज बीजा एग्रीफ्रेस प्रा. लि. के प्रस्ताव शामिल है.