शिमला:हिमाचल में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए, इसके लिए सुखविंदर सिंह सरकार ठोस कदम उठा रही है. सरकार निवेशकों को आकर्षित करने और हिमाचल को निवेश का मुख्य गंतव्य बनाने के लिए प्रदेश में एक समर्पित निवेश प्रोत्साहन एवं सुगमता ब्यूरो का गठन किया जाएगा.(Investment and Facilitation Bureau)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की.अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा है कि इस ब्यूरो के माध्यम से सभी स्वीकृतियां समयबद्ध ढंग से प्रदान की जाएंगी, जिससे राज्य में निवेश की गति को और बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ब्यूरो उद्योग, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, आयुर्वेद, सूचना प्रौद्योगिकी एवं आईटीईएस, ऊर्जा और स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों आदि के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन सुविधा उपलब्ध करवाएगा. (Sukhvinder Singh took the meeting)
उन्होंने अधिकारियों को इस ब्यूरो के संचालन के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क के विकास, एवं संचालन के लिए भी रणनीतिक निवेशक के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करने और इसके लिए सलाहकार की शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिए. बैठक में प्रधान सचिव, उद्योग आर.डी. नज़ीम ने प्रस्तावित निवेश प्रोत्साहन एवं सुगमता ब्यूरो के गठन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया.