हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली छात्रों ने जाना क्या होता है नशेड़ियों का हाल, हिमाचल पुलिस ने पढ़ाया नशे से दूर रहने का पाठ - drug addiction

नशे के जाल में जकड़ती जा रही हिमाचल की नई पीढ़ी को बचाने के लिए हिमाचल पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी है. बुधवार को पुलिस ने न्यू शिमला थाना के अंतर्गत रझाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई.

intoxication awareness program
पुलिस ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए दिलाई शपथ.

By

Published : Nov 28, 2019, 7:40 AM IST

शिमला:प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए हिमाचल पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने न्यू शिमला थाना के अंतर्गत रझाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने का पाठ पढ़ाया.

न्यू शिमला पुलिस थाने के एसएचओ लक्ष्मण कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने स्कूल में छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया. इस दौरान छात्रों को नशा न करने और नशे का विरोध करने के बारे जानकारी दी गई.

पुलिस ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए दिलाई शपथ.

एसएचओ लक्ष्मण ने बताया कि वर्तमान में युवा वर्ग नशे के जाल में फंसता जा रहा है और अपना जीवन बर्बाद कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये उम्र बच्चों को अपने सपने पूरे करने लिए पढ़ाई में मन लगाकर आगे बढ़ने की होती है, लेकिन युवा वर्ग गलत संगत में पड़कर नशे के जाल में फसते जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों के लिए नशा निवारण और समाज से नशे के समूल विनाश के उद्देश्य से एक विशाल रैली का आयोजन भी किया गया, जिसके जरिए विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने नशे के विरोध में अपना विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में पुलिस ने छात्रों को नशे से दूर रहने और इसका विरोध करने की शपथ भी दिलाई.

ये भी पढ़ें: न खाने को चारा और न पीने को पानी, भारी बर्फबारी के बीच ठंड में ठिठुरने को मजबूर बेसहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details