हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव : राज्य निर्वाचन अधिकारी संजीव महाजन से खास बातचीत

प्रदेश में शहरी निकायों के कुल 416 वार्डों में से 401 के लिए मतदान जारी है. कुल 416 में से 401 में मतदान चला है करसोग के वार्ड नं- 7 में नगर पंचायत में शामिल होने के विरोध में चुनाव बहिष्कार किया गया है.

By

Published : Jan 10, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 3:43 PM IST

INTERVIEW OF STATE ELECTION COMMISSION OFFICER HIMACHAL PRADESH
संजीव कुमार महाजन

शिमला: प्रदेश में शहरी निकायों के कुल 416 वार्डों में से 401 के लिए मतदान जारी है. कुल 416 में से 401 में मतदान चला है करसोग के वार्ड नं- 7 में नगर पंचायत में शामिल होने के विरोध में चुनाव बहिष्कार किया गया है और विरोध में किसी ने नामांकन नहीं भरा. इसके अलावा नेरचौक के एक वार्ड में भी 3 लोगों ने नामांकन भरा था लेकिन शहरी निकाय में क्षेत्र को मिलने का विरोध किया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने ने भी चुनाव बहिष्कार किया और नामांकन वापस ले लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

13 सदस्य प्रदेश भर से निर्विरोध चुनकर आये हैं. जिनमें शिमला जिले से 7( नारकंडा से 4, रोहड़ू-2, चौपाल-2, ठियोग-1), ऊना जिले से 2( दौलतपुर-1, गगरेट-1), कांगड़ा से वार्ड नं-9. सोलन के नालागढ़ से 1 शमिल हैं. प्रदेश के 441 पोलिंग स्टेशन पर मतदान होगा. नगर निकाय के लिए कुल 3 लाख 10 हज़ार 730 मतदाता मतदान करेंगे.

Last Updated : Jan 10, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details