शिमला: दिल्ली दौरे को लेकर राकेश पठानिया ने कहा कि मंत्री बनने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से यह उनकी पहली मुलाकात थी. पठानिया ने कहा कि कोरोना संकट के कारण इससे पहले वह दिल्ली नहीं जा पाए थे. पहले उनके निजी सहायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई उसके बाद उनके घर में काम करने वाली महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई, जिस कारण उन्होंने अपना दिल्ली दौरा स्थगित कर दिया था.पठानिया ने कहा कि उनका यह दौरा सफल रहा और राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनका विस्तृत विचार विमर्श हुआ.
केंद्रीय खेल मंत्री से 2 घंटे तक हुई हिमाचल स्पोर्ट्स पॉलिसी पर चर्चा
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने दिल्ली में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात भी की. राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में खेलों को विस्तार देने के लिए केंद्रीय खेल राज्य मंत्री से लंबी चर्चा हुई. यह चर्चा काफी हद तक सफल रही. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से चर्चा के दौरान प्रदेश में नई स्पोर्ट्स पॉलिसी को लेकर कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया ताकि हिमाचल प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके.
राकेश पठानिया ने कहा कि जल्द ही हिमाचल में नई खेल नीति बनाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इसके लिए केंद्रीय विशेषज्ञों का एक पैनल सुझाया है जो कि लगातार हिमाचल के खेल विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेगा और इसकी बैठकर होती रहेगी. इन विशेषज्ञों के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों की स्पोर्ट्स पॉलिसी पर चर्चा की जाएगी और इन पॉलिसी में जो भी बातें प्रदेश के पर्यावरण, भौगोलिक परिस्थितियों और अन्य माध्यमों से उपयुक्त बैठेगी, उनको हिमाचल की स्पोर्ट्स पॉलिसी में शामिल किया जाएगा.
पठानिया ने कहा कि हिमाचल को एक बेहतरीन स्पोर्ट्स पॉलिसी देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं. ताकि केंद्र के साथ तालमेल बिठाकर जल्द से जल्द नई स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू की जा सके.