शिमला: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिला शिमला के रिज मैदान में शुक्रवार को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे
रिज मैदान में योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन बता दें कि रिज मैदान पर सुबह के समय आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सैकड़ों लोगों के साथ योग करेंगे. वहीं, अलग अलग स्थानों पर प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
रिज मैदान में योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन भाजपा ने प्रदेश में योग दिवस को सफल बनाने के लिए पूरी रणनीति बना ली है. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्तियां भी कर दी गई है. इस बार के योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनेक संस्थाओं का सहारा भी लिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं-कालका-शिमला फोरलेन में भूस्खलन की चपेट में आई JCB, चालक गंभीर रूप से घायल
ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, सोलन में निकाली गई जागरूकता रैली