शिमला:सूरजकुंड में 34वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश द्वारा मेला मैदान में बनाए गई भीमाकाली मंदिर की प्रतिकृति पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण बन गई है. पारंपरिक शैली में बनाए गये इस मंदिर को देखने बड़ी संख्या में दिन भर पर्यटक उमड़ रहे हैं. वर्ष 2020 के इस अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में भीमाकाली मंदिर की प्रतिकृति को स्थायी तौर पर बनाया गया है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश 1996 में थीम राज्य बना था और महेश्वर देवता मंदिर की स्थाई प्रतिकृति बनाई गई थी.
इसके अतिरिक्त हिमाचल के दर्शन करवाते पांच अस्थायी द्वार भी मेला मैदान में बनाए गए हैं. इनमें एक स्थाई द्वार हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक शैली में बनाया गया है. थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश ने 'अपना घर' भी बनाया है जिसे देखने लोग भारी संख्या में उमड़ रहे हैं. पारम्परिक पहाड़ी शैली में बनाये गये दो मंजिला 'अपना घर' में जिला चंबा से एक परिवार को ठहराया गया है जो पर्यटकों को ग्रामीण संस्कृति, रहन-सहन व जीवन शैली का अनुभव करा रहा है.