हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में आज से International Summer Festival, पहली संध्या में पुलिस बैंड मचाएगा धमाल - Shimla Summer Festival 2023

शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल आज (1 जून) से शुरू होने जा रहा है. समर फेस्टिवल 4 जून तक होगा. इस फेस्टिवल में कौन कौन धूम मचाएगा ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

International Summer Festival
शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल

By

Published : May 31, 2023, 8:48 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 6:04 AM IST

जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी.

शिमला: राजधानी शिमला में समर फेस्टिवल का आगाज आज से होने जा रहा है. वीरवार को शाम आठ बजे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल समर फेस्टिवल का शाम आठ बजे शुभारंभ करेंगे. पहले दिन पुलिस का बैंड धूम मचाएगा. पुलिस का हारमनी ऑफ पाइन्स पुलिस बैंड प्रस्तुति देगा. इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी पहली संध्या में मौका दिया जाएगा. वहीं, दूसरे दिन नाटी किंग कुलदीप सहित अन्य पहाड़ी गायक धमाल मचाएंगे. दूसरी संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रहेगी. वहीं, तीसरे दिन पंजाबी गायक सतिंदर सरताज, बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर मुख्य आकर्षण होगी.

शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल

समर फेस्टिवल में हिमाचल से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्कृति की झलक दिखेगी. समर फेस्टिवल में लोगों को पूरा दिन शिमला शहर में कार्यक्रम देखने के लिए मिलेंगे. अन्य राज्यों के सांस्कृतिक दल माल रोड पर प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा रिज व माल रोड पर महानाटी का आयोजन किया जाएगा. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि वीरवार से शिमला समर फेस्टिवल शुरू हो रहा है. फेस्टिवल का शुभारंभ राज्यपाल करेंगे और 4 दिनों तक चलने वाले इस समर फेस्टिवल के दौरान पहाड़ी सहित बॉलीवुड और पंजाबी गायक अपने प्रस्तुतियां देंगे. इस दौरान माल रोड रिज मैदान पर भी बाहरी राज्यों के सांस्कृतिक दल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा बेबी शो पेंटिंग कंपीटिशन सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चार जून को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समर फेस्टिवल में शिरकत करेंगे.

हिमाचली व्यंजनों के लगाए जाएंगे स्कूल:समर फेस्टिवल के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक हिमाचली व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. शहर में पर्यटन निगम की ओर से हिमाचली व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाने हैं. इन स्टाल में खाने पीने का सामान व गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से तैयार किए गए उत्पाद बिक्री के लिए रखे जाएंगे.

चार जून को होगा मुशायरा: समर फेस्टिवल के दौरान चार जून को मुशायरे का आयोजन भी किया जाना है. इसमें देश के नामी शायर पहुंचेंगे. इनसे साथ स्थानीय शायर भी इसमें हिस्सा लेंगे. इसमें मशुहर शायर वसीम बरेलवी को सुनने का लोगों को मौका मिलेगा.

रिज पर हुए हिमाचली कलाकारों के ऑडिशन शुरू:1 जून से 4 जून तक शिमला मे अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल में हिमाचल के कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन बुधवार से शुरू हो गए है. फेस्टिवल के दौरान रोजाना सुबह 9 से 12 बजे तक हिमाचली कलाकारों का चयन जारी रहेगा जो शाम को संस्कृतिक संध्याओं मे कला का प्रदर्शन करेंगे. हालांकि इससे पहले समर फेस्टिवल से पहले ही कलाकारों के ऑडिशन प्रक्रिया पूरी की जाती थी, लेकिन इस बार समर फेस्टिवल के दौरान ही ऑडिशन लिए जा रहे हैं और जो कलाकार इसमें चयनित होंगे हुए शाम को अपनी प्रस्तुति देंगे.

शिमला में इंटरनेशनल समर फेस्टिवल की तैयारियां.

बारिश डाल सकती है समर फेस्टिवल में खलल: 1 जून से शुरू हो रहे समर फेस्टिवल में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने 3 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी शिमला में बीते 3 दिनों से लगातार शाम को बारिश हो रही है. ऐसे में समर फेस्टिवल के दौरान बारिश मजा किरकिरा कर सकती है. समर फेस्टिवल के दौरान रिज मैदान पर बारिश से बचने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है.

Read Also-Sirmaur: बचपन में लगी गंभीर चोट का जवानी में इलाज, 10 सालों तक ऑपरेशन के लिए करना पड़ा इंतजार

Last Updated : Jun 1, 2023, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details