रामपुर: शिमला जिले में रामपुर के अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में इस बार वूलन साड़ी आकर्षण का केंद्र बनी रही. मेले के दौरान कुल्लू से आए व्यापारियों द्वारा वूलन (ऊन) से विभिन्न उत्पाद तैयार किए गए हैं. इस बार कुल्लू के व्यापारियों ने महिलाओं के लिए वूलन की साड़ी भी स्टॉल पर लगाई है. इसकी कीमत 9500 से शुरू है. महिलाओं को भी ये वूलन साड़ियां खासी पसंद आ रही हैं. हिमाचल में सर्दियों के मौसम के चलते इन वूलन साड़ियों की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ रही है.
कुल्लू से आए व्यापारियों ने बताया कि वह हर साल मेले के दौरान यहां आते हैं और खासकर ऊन से बने उत्पादों का स्टॉल लगाते हैं. इस बार उन्होंने अपने स्टॉल में महिलाओं के लिए वूलन साड़ियों को भी शामिल किया है. महिलाओं को ये वूलन साड़ियों अपनी ओर खासा आकर्षित कर रही हैं. महिलाएं भी जमकर वूलन साड़ियों की खरीदारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अन्य बहुत से उत्पाद भी वूलन से तैयार करके रखे गए हैं. जैसे की शॉल, टोपी, मफलर, महिलाओं के लिए सूट भी रखे गए हैं, ये सारे उत्पाद भी अलग-अलग तरह की वूलन से ही तैयार किए गए हैं, जो कि बेहद खूबसूरत और आरामदायक हैं.