हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Lavi Fair 2023: लवी मेले में इस बार आकर्षण का केंद्र बनी वूलन साड़ी, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी - लवी मेला 2023

International Lavi Fair 2023: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में इस बार वूलन की साड़ियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. कुल्लू के व्यापारियों ने इस बार मेले में ऊन से बनी साड़ियां स्टॉल में रखी. महिलाओं को ये वूलन साड़ियां बेहद पसंद आ रही हैं और वह जमकर इसकी खरीदारी कर रही हैं.

International Lavi Fair 2023
लवी मेले में छाई वूलन साड़ियां

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 2:35 PM IST

लवी मेले में महिलाओं को पसंद आई वूलन साड़ियां

रामपुर: शिमला जिले में रामपुर के अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में इस बार वूलन साड़ी आकर्षण का केंद्र बनी रही. मेले के दौरान कुल्लू से आए व्यापारियों द्वारा वूलन (ऊन) से विभिन्न उत्पाद तैयार किए गए हैं. इस बार कुल्लू के व्यापारियों ने महिलाओं के लिए वूलन की साड़ी भी स्टॉल पर लगाई है. इसकी कीमत 9500 से शुरू है. महिलाओं को भी ये वूलन साड़ियां खासी पसंद आ रही हैं. हिमाचल में सर्दियों के मौसम के चलते इन वूलन साड़ियों की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ रही है.

कुल्लू से आए व्यापारियों ने बताया कि वह हर साल मेले के दौरान यहां आते हैं और खासकर ऊन से बने उत्पादों का स्टॉल लगाते हैं. इस बार उन्होंने अपने स्टॉल में महिलाओं के लिए वूलन साड़ियों को भी शामिल किया है. महिलाओं को ये वूलन साड़ियों अपनी ओर खासा आकर्षित कर रही हैं. महिलाएं भी जमकर वूलन साड़ियों की खरीदारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अन्य बहुत से उत्पाद भी वूलन से तैयार करके रखे गए हैं. जैसे की शॉल, टोपी, मफलर, महिलाओं के लिए सूट भी रखे गए हैं, ये सारे उत्पाद भी अलग-अलग तरह की वूलन से ही तैयार किए गए हैं, जो कि बेहद खूबसूरत और आरामदायक हैं.

वहीं, खरीदारी करने आई महिलाओं का कहना है कि वूलन की बनी ये साड़ियां बेहद खूबसूरत है और उन्हें यह साड़ियां काफी पसंद भी आ रही हैं. उन्होंने बताया कि यह साड़ी सर्दियों के मौसम में महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद रहेंगी. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने आज तक बहुत सी साड़ियां देखीं हैं, लेकिन वूलन की साड़ी नहीं देखी थी, लेकिन अब यहां पर उन्हें वूलन साड़ी भी खरीदने को मिल रही है. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में हर साल देश-दुनिया से कई व्यापारी आते हैं और यहां पर अपने-अपने उत्पाद बेचते हैं. इस दौरान दूर-दूर से ग्राहक भी लवी मेले में पहुंचकर खरीदारी करते हैं.

ये भी पढ़ें:Lavi Fair 2023: लवी मेले की लास्ट कल्चरल इवनिंग में छाया इंडियन आइडल फेम सलमान अली का जादू, देखें वीडियो

Last Updated : Nov 16, 2023, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details