रामपुर:शिमला जिले के रामपुर बुशहर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान जुआरियों पर रामपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामले में बीती रात भी रामपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई. रामपुर पुलिस ने फिर से बीती रात 15 जुआरियों से 1 लाख 47 हजार 200 रुपये बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक रामपुर में मेला मैदान पाट बंगला के साथ लगते बिजली बोर्ड के रेस्ट हाउस में जुआ खेलते हुए 15 लोग पकड़े गए हैं.
रामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामपुर में बिजली बोर्ड के रेस्ट हाउस में दबिश दी. जिस दौरान पुलिस ने 15 जुआरियों को जुआ खेलते हुए 1.47 लाख की रकम के साथ धर-धबोचा. सभी 15 जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रामपुर से मिली जानकारी के अनुसार सभी जुआरी शिमला जिले के ही रहने वाले हैं. इन सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.