शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 8 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने निर्देश दिए कि हिमाचली कलाकारों को इस आयोजन में भाग लेने के पर्याप्त अवसर दिए जाने चाहिए ताकि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और इसे निखारने का मौका मिल सके.
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण खेल गतिविधियों को आयोजित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कबड्डी और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. साथ ही मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए.