हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8 अक्तूबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा , CM ने तैयारियों पर की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने निर्देश दिए कि हिमाचली कलाकारों को इस आयोजन में भाग लेने के पर्याप्त अवसर दिए जाने चाहिए ताकि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और इसे निखारने का मिल सके.

CM ने अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा को लेकर जारी किए निर्देश

By

Published : Sep 6, 2019, 8:57 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 8 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने निर्देश दिए कि हिमाचली कलाकारों को इस आयोजन में भाग लेने के पर्याप्त अवसर दिए जाने चाहिए ताकि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और इसे निखारने का मौका मिल सके.

वीडियो

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण खेल गतिविधियों को आयोजित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कबड्डी और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. साथ ही मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: रसूखदारों पर पुलिस मेहरबान! नो पार्किंग जोन में सरकारी गाड़ी पार्क करने पर भी नहीं काटे जाते चालान

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले कलाकारों की उचित देखरेख होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस वर्ष नई पहल करते हुए मेले के दौरान स्थानीय वाद्ययंत्रों से आरती का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details