हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Day Against Drug Abuse: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गेयटी थिएटर में सबको दिलाई नशे के विरुद्ध शपथ - हिमाचल में रिहैबिलिटेशन सेंटर

गेयटी थिएटर शिमला में रविवार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस विभाग के 'प्रधाव' अभियान के दौरान सभी को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई. सीएम ने कहा कि वह प्रदेश में इन लोगों के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. आज विश्व भर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है. (International Day Against Drug Abuse 2023)

International  Day Against Drug Abuse 2023.
नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस 2023.

By

Published : Jun 26, 2023, 11:33 AM IST

शिमला: आज के दौर में दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती उभर कर आई है, बड़ी संख्या में युवाओं का नशे में संलिप्त होना. युवा किसी भी देश का भविष्य होते हैं और ये ही भविष्य अंधकार की ओर अपने कदम बढ़ाता जा रहा है. 26 जून को इंटरनेशनल लेवल पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. युवाओं और किशोरों में बढ़ता नशे का प्रचलन गंभीर समस्या बनता जा रहा है. बड़ी संख्या में युवा नशे के कारोबार में शामिल हो रहा है. नशे की ओर युवाओं का बढ़ता रुझान किसी भी राज्य के पतन का कारण बनता है.

नशे के विरुद्ध सीएम ने दिलाई शपथ: इसी को लेकर रविवार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गेयटी थिएटर शिमला में नशे के विरुद्ध पुलिस विभाग के ‘प्रधाव’ अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के प्रतिभागियों को नशे के विरुद्ध एकजुट प्रयासों की शपथ दिलाई और अभियान में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की. सीएम ने प्रदेश के साथ लगते पड़ोसी राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थों संबंधित मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि हिमाचल सरकार इस समस्या से निपटने के लिए विशेष रणनीति तैयार कर रही है. उन्होंने नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई पर बल दिया और युवाओं को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए जागरूकता अभियान बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स एक्ट को और कड़ा बनाने के लिए मामला केंद्र सरकार के सामने रखा गया है, ताकि नशा तस्करों और कारोबारियों की संपत्ति जब्त कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके.

नशे के खिलाफ सीएम ने दिलाई शपथ.

राज्य में बनाए जा रहे रिहैबिलिटेशन सेंटर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास में सहायता के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य में 2 अत्याधुनिक नशा मुक्ति सहरिहैबिलिटेशन सेंटरस्थापित का विचार किया है. 50 बीघा भूमि पर 1 सेंटर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार अपने नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव कोशिश करेगी. राज्य सरकार नशीले पदार्थों की चुनौती से निपटने के लिए प्रयासरत है.

पुलिस विभाग में शामिल हुआ AI: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण पर बल देते हुए कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस बल की क्षमता बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी. उन्होंने पुलिस विभाग को और कार्यकुशल बनाने के लिए AI जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में चार नए पुलिस स्टेशन को इजाजत दी गई है, जिनमें से 3 कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर और 1 कांगड़ा जिले के बीड़ में बनाया जाएगा.

नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार की लड़ाई.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य की विकट वित्तीय स्थिति के बावजूद, सरकार नागरिकों को जन कल्याण पर केंद्रित प्रशासन प्रदान करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है, ताकि वे सुगम सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने इस बार के बजट में कई हरित पहल की हैं, जिसके परिणाम शीघ्र ही दृष्टिगोचर होंगे. उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से शीघ्र ही हिमाचल देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक बनकर उभरेगा.

ये भी पढे़ं:Day Against Drug Abuse 2023: ड्रग्स के दुरुपयोग और अवैध तस्करी बनी बड़ी समस्या, रोकथाम के लिए ठोस उपाय की जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details