हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीएड कोर्स करने में घटा युवाओं का रुझान, अंतिम काउंसलिंग के बाद भी खाली रह गई सीटें - education news shimla

प्रदेश में युवाओं का बीएड कोर्स में रुझान कम होता जा रहा है. इस साल प्रदेश में बीएड कोर्स की 1 हजार सीटें खाली रह गई हैं.

एचपीयू

By

Published : Sep 16, 2019, 7:43 AM IST

शिमला: प्रदेश के युवाओं का बीएड कोर्स में रुझान कम हो गया है. इस साल प्रदेश में बीएड कोर्स की 1 हजार सीटें खाली रह गई हैं. यह सीटें बीएड की अंतिम मॉप अप राउंड की काउंसलिंग के बाद भी खाली रह गई.


बता दें कि एचपीयू ने चार दिनों तक बीएड की सीटों को भरने के लिए मॉप अप राउंड की मेडिकल,नॉन मेडिकल और आर्ट्स संकाय की सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग करवाई थी. इस काउंसलिंग में बीएड की 3 हजार सीटों में से 2 हजार सीटें तो भर गई, लेकिन 1 हजार सीटें अभी भी खाली हैं.

ये भी पढ़ें- सोनम की कथित मौत मामला: पुलिस ने किया सर्च ऑपरेशन, घटनास्थल पर मिले खून के निशान


एचपीयू ने अभी तक बीएड में उन्हीं छात्रों को प्रवेश दिया है, जिन्होंने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी थी और काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. अब जब सीटें रिक्त रह गई हैं तो एचपीयू नियमों में रियायत छात्रों को दे कर इन रिक्त सीटों को भरने पर विचार कर रहा है. इस पर जल्द ही फैसला कर एचपीयू जल्द से जल्द बीएड की रिक्त सीटों को भरेगा. जिससे कि बीएड कोर्स की कक्षाएं शुरू की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details