शिमला: किसान आंदोलन का असर प्रदेश की एचआरटीसी की बस सेवा पर पड़ा है जिसके कारण एचआरटीसी की बस सेवा बाहरी राज्यों में ठप रही है सोमवार सुबह बाहरी राज्यों के लिए एचआरटीसी की बस तो कई लेकिन परमाणु में ही रोक दी गई जिसके कारण बस वही से वापस आ गई जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के 10 माह पूरे होने पर भारत बंद आंदोलन का असर हिमाचल की परिवहन सेवा में देखने को मिला. भारत बंद के चलते हिमाचल से चंडीगढ़, पंजाब के अमृतसर, भटिंडा, अम्बाला व दिल्ली आदि स्थानों जाने वाली इंटरस्टेट बस सर्विस शाम करीब 4.30 बजे तक बंद रही.
राजधानी शिमला के आईएसबीटी सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी नाइट बस इंटरस्टेट बसें रूटों पर भेजी गई. एचआरटीसी निगम के प्रदेश के सभी डिपो से इंटरस्टेट रूट पर सोमवार सुबह बसें भेजी गई थी, लेकिन भारत बंद के ऐलान पर परवाणू सहित अन्य राज्यों के टोलप्लाज बंद होने के कारण बसें प्रदेश से बाहर नहीं जा सकी और बॉडर पर ही खड़ी रही. ऐसे में शाम 4 बजे के बाद आंदोलन खत्म होने के बाद बसें रूटों पर गईं. सुबह से लेकर शाम तक इंटर स्टेट बस सर्विस (Inter state bus service) बंद होने के कारण चंडीगढ़ पंजाब व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.