हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले के बाद हिमाचल में अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां, कश्मीरी नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता - ईटीवी भारत हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में कश्मीरियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश पुलिस थानों को जारी किए गए हैं. साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं.

शिमला (डिजाइन फोटो)

By

Published : Feb 19, 2019, 10:54 PM IST

शिमला: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल में खुफिया एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश में रह रहे कश्मीरी समुदाय के लोगों के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए भी पुलिस मुस्तैद है.

हिमाचल में रह रहे कश्मीरी लोगों पर खुफिया एजेंसियों की विशेष नजर है. साथ ही कश्मीरियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी जिला के थाना प्रभारियों को दिए गए हैं. पुलिस को कश्मीरियों के साथ मारपीट की घटना होने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. शिमला, कांगड़ा के साथ चंबा जिला पर खुफिया एजेंसियों की कड़ी नजर है.

एसपी लॉ एंड आर्डर खुशाल शर्मा ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. सभी थाना प्रभारियों को कश्मीरियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details