शिमला: बरसात आते ही नगर निगम शिमला को खतरनाक पेड़ों का निरीक्षण शुरू कर दिया है. हालांकि लंबे समय से लोग इस खतरे से निजात दिलाने की गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. शहर में करीब 190 पेड़ लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं, जिन पर समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया गया.
अब खतरे को भांपते हुए नगर निगम ने फील्ड में टीम उतारी है. मंगलवार को मेयर कुसुम सदरेट बारिश के बीच शहर के दौरे पर निकली और खतरनाक हो चुके पेड़ों की जांच करने में जुट गई.
बता दें कि मंगलवार को मेयर ने शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया, जहां कई पेड़ों को खतरनाक पाया. ट्री कमेटी ने दो दिनों में करीब 60 पेड़ों का निरिक्षण किया है, जिनमें 12 पेड़ों को खतरनाक पाया गया है. इन पेड़ों को काटने के लिए ट्री कमेटी सरकार के समक्ष मामला भेजेगी.
ये भी पढे़ं-कांगड़ा एयरपोर्ट पर बर्ड हिटिंग के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क, बचाव के लिए बनेगा प्लान