हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खेल मंत्री ने किया इंदिरा गांधी खेल परिसर का औचक निरीक्षण, कहीं उखड़ा मिला प्लास्टर कहीं टपक रहा था पानी - sports minister himachal

अचानक इंदिरा गांधी खेल परिसर की डोरमेट्री में पहुंचे मंत्री, जगह जगह उखड़ा मिला प्लास्टर, सीलन से फैली थी बदबू, अधिकारियों को जल्द ठीक करवाने के दिए निर्देश.

inspection of indira gandhi indore stadium by sports minister

By

Published : Jul 22, 2019, 10:17 PM IST

शिमला: राजधानी में एकमात्र इंडोर खेल परिसर की हालत खस्ता है. सीलन में ही खिलाड़ी रहने को मजबूर है. परिसर में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए बनाई गई डोरमेट्री की हालत खस्ता है. जगह जगह प्लास्टर उखड़ा है और सीलन की बदबू से यहां खिलाड़ियों के ठहरना भी मुश्किल हो गया है.


सोमवार को खेल मंत्री अचानक खेल परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने डोरमेट्री की हालत पर हैरानी जताई और अधिकारियों को जल्द ठीक करने के निर्देश भी जारी कर दिए.

जानकारी देते खेल मंत्री


हालांकि खेल विभाग की ओर से रेनोवेशन का काम लोक निर्माण विभाग को सौंपा है और आगे विभाग की ओर से काम ठेकेदार को 32 लाख का अलॉट भी कर दिया है, लेकिन सुस्त काम के चलते अधर में लटका है, जिसका खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है. बैडमिंटन कोर्ट में भी पानी टपकता है.


सोमवार को जब बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने खेल मंत्री पहुंचे तो उन्होंने परिसर में ही खिलाड़ियों के ठहरने के लिए बनी डोरमेट्री का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर जहा जगह-जगह प्लास्टर उखड़ा मिला. जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए.


खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि परिसर में निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली है, जिन्हें दूर करने की कोशिश की जाएगी. खास कर डोरमेट्री में काफी सीलन है और प्लास्टर भी उखड़ा है. व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details