शिमला: एचआरटीसी चालकों के 400 पदों पर चल रही भर्ती प्रकिया में किन्हीं कारणों से प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट में न पहुंचने वालों को निगम प्रबंधन ने भर्ती में शामिल होने का सुनहरा मौका दिया है. भर्ती प्रकिया में छूट गए उम्मीदवार 28 दिसबंर को फिर से प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. एचआरटीसी में अनुबंध चालकों के 400 पदों पर शिमला मंडल के लिए टेस्ट लिया जाएगा.
प्रारंभिक परीक्षा 1 से 15 दिसम्बर तक तारादेवी कर्मशाला में की थी आयोजित
अधीन विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा 1 से 15 दिसम्बर तक तारादेवी कर्मशाला में आयोजित की गई थी,लेकिन इस भर्ती में कुछ उम्मीदवार बुलावा पत्र न मिलने के कारण व अन्य कारणों से प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट में नहीं पहुंच पाए ऐसे में अब निगम उन्हें भर्ती में शामिल होने का अवसर पुन: प्रदान करने का निर्णय लिया है.
निगम प्रबंधन शिमला मंडल डीएम से मिली जानकारी के अनुसार है 1 से 15 दिसबंर तक जो भी उम्मीदवार ड्राइविंग टेस्ट में भाग नहीं ले सका है वह 28 दिसबंर को अपने मूल दस्तावेजों के साथ मंडलीय कर्मशाला तारादेवी में सुबह 9 बजे पहुंच जाएं. एचआरटीसी शिमला के डीएम दलजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-Christmas Special: होममेड प्लम पुडिंग के साथ बनाएं क्रिसमस को और भी खास