शिमला: छोटे बच्चों खासकर नवजात शिशुओं की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. अगर नवजात बच्चों सही से समय रहते देखभाल न की जाए तो बच्चों को कई बीमारियां घेर लेती हैं. 7 नवंबर को विश्व इन्फेंट प्रोटेक्शन डे मनाया जाता है. आईजीएमसी शिमला के चाइल्ड विभाग में प्रोफेसर डॉ. प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि नवजात बच्चों को अक्सर पीलिया हो जाता है. जिसे न्यूबॉर्न जॉन्डिस भी कहते हैं. ऐसे में परिजनों को डरने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में नवजात का इलाज अस्पताल में समय पर करवाएं.
पीलिया के लक्षण:बाल विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि न्यूबॉर्न बेबी में जो पीलिया होता है, उसे फिजियोलॉजिकल जॉन्डिस कहा जाता है. नवजात शिशुओं को जन्म के 2 से 3 दिनों के अंदर पीलिया की समस्या हो सकती है. इसमें आंखों का रंग सफेद या स्किन का रंग पीला हो सकता है. ऐसा न्यूबॉर्न बेबी के रक्त में बिलीरुबिन का लेवल बढ़ने के कारण होता है. सबसे पहले बच्चे के चेहरे पर पीलिया नजर आता है. इसके बाद फिर शिशु की छाती, पेट, बाहों और टांगों पर इसके लक्षण दिखने लगते हैं.
55 से 60% न्यूबॉर्न बेबी में पीलिया:बाल विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि 90 फीसदी बच्चों का पीलिया फोटोथेरेपी के जरिए से ठीक हो जाता है और अगर किसी बच्चे को ज्यादा पीलिया है तो उसे तुरंत बाल विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाना चाहिए. उन्होंने बताया कि नवजात शिशुओं में 55 से 60% बच्चों में पीलिया की समस्या होती है, लेकिन वो ज्यादा खतरनाक नहीं होती है. 90 फीसदी बच्चों में पीलिया खुद ही ठीक हो जाता है.
क्या है बिलीरुबिन: बिलीरुबिन एक पीले रंग का सब्सटेंस (पदार्थ) है, जो लीवर में मौजूद पित्त लिक्विड में पाया जाता है. जिसे पित्त भी कहा जाता है. यह रेड ब्लड सेल्स के टूटने से बनता है. बच्चों में जब बिलीरुबिन बनता हो तो उनके कमजोर लीवर के कारण वह बाहर नहीं निकल पाता है. जिससे की पीलिया होता है. ज्यादातर मामलों में शिशु के लिवर के विकसित होने पर पीलिया खुद ठीक हो जाता है. पीलिया 2 से 3 हफ्तों में ठीक हो ही जाता है, लेकिन अगर फिर भी यह 3 हफ्ते से ज्यादा रहता है, तो यह और अन्य बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं.