हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौशल प्रशिक्षण संस्थानों की नियमित निगरानी करें सुनिश्चित: बिक्रम सिंह - Labor and employment department

शनिवार को उद्योग, श्रम एवं रोजगार और तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजन किया गया. उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ प्रयास करने के निर्देश दिए.

cm jairam with cabinet minister
cm jairam with cabinet minister

By

Published : Jul 4, 2020, 9:15 PM IST

शिमला: श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा बैठक शनिवार को उद्योग, श्रम एवं रोजगार और तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को सुनिश्चित करने के प्रयास करने के निर्देश दिए.

उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश में निजी क्षेत्र में चल रहे कौशल प्रशिक्षण संस्थानों की नियमित रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि कोई संस्थान डिफाॅल्टर पाया जाता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे संस्थानों से प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं की प्लेसटमेंट भी हो. सरकार द्वारा प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को दिया जाने वाला कौशल भत्ता मिल रहा है या नहीं, और इसकी पूरी जानकारी संस्थान के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए.

उद्योग मंत्री ने कहा कि बाहरी राज्यों से रोजगार छोड़कर आने वाले युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर राज्य में ही रोजगार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा स्किल रजिस्टर पोर्टल शुरू किया गया हैै.

स्किल रजिस्टर पोर्टल के प्रचार-प्रसार पर दें ज्यादा ध्यान

स्किल रजिस्टर पोर्टल के प्रचार-प्रसार पर ज्यादा ध्यान दिया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ दूर-दराज के इलाकों के लोगों तक इस पोर्टल की जानकारी पहुंच और अधिक से अधिक इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित हों.

अब तक लगभग 13960 लोगों और 62 इंप्लायर ने भी इस पोर्टल में पंजीकरण किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इंप्लायर अपनी डिमांड भी इस पोर्टल में रजिस्टर करवाएं.

इंग्लिश स्पीकिंग ट्रेंनिग कोर्स प्रदेश भर में हो शुरू

साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार इंग्लिश स्पीकिंग ट्रेंनिग कोर्स प्रदेश भर में शुरू किया जाए, जिससे प्रदेश के युवाओं को इसका लाभ मिल सके. इस कार्य के लिए विशेषज्ञ की सेवाएं ली जाए. अब तक 65 स्कूलों व महाविद्यालयों में यह कोर्स शुरू किया जा चुका है.

अधिक से अधिक मजदूरों का पंजीकरण सुनिश्चित करें

उद्योग मंत्री ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड (एचपीबीओसीडब्ल्यू) के अधिकारियों को बोर्ड में अधिक से अधिक मजदूरों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पंजीकरण व रिन्यूल की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए, जिससे श्रमिकों को बोर्ड की कल्याणकारी नीतियों का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि मनरेगा सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों में 90 दिन की अवधि पूरी करने वाले सभी मजदूरों का पंजीकरण किया जाए, जिससे उन्हें बोर्ड की ओर से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त हो सके.

पंजीकृत सभी श्रमिकों को 2-2 हजार रुपये की 2 किश्तें हुई जारी

लाॅकडाउन के दौरान बोर्ड में पंजीकृत सभी श्रमिकों को 2-2 हजार रुपये की 2 किश्तें जारी कर दी है और तीसरी किश्त शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी.

इस अवसर पर प्रधान सचिव श्रम एवं रोजगार केके पंत सीइओ एवं सचिव एचपीबीओसीडब्ल्यू मनोज तोमर, आयुक्त श्रम एवं निदेशक रोजगार विभाग डाॅ. एसएस गुलेरिया भी उपस्थित थे.

पढ़ें:हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details