हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से प्रदेश की जनता को पहुंचा भारी लाभ: बिक्रम ठाकुर - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर कहा कोविड के दृष्टिगत प्रदेश के जो एमएसएमई उद्यमी प्रभावित हुए हैं. उन्हे आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत राहत देने के लिए कोलेटरल मुक्त ऑटोमैटिक ऋण प्रदान करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा तीन लाख करोड़ रूपए का वित्तीय पैकेज घोषित किया गया है. जिससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ सके.

inustry minister bikram singh
inustry minister bikram singh

By

Published : Jul 9, 2020, 9:29 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर कहा कोविड के दृष्टिगत प्रदेश के जो एमएसएमई उद्यमी प्रभावित हुए हैं. उन्हे आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत राहत देने के लिए कोलेटरल मुक्त ऑटोमैटिक ऋण प्रदान करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा तीन लाख करोड़ रूपए का वित्तीय पैकेज घोषित किया गया है. जिससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ सके.

इस आर्थिक पैकेज का मुख्य उद्देश्य यदि हम औद्योगिक दृष्टि से बात करें तो मैं कहना चाहूंगा कि कोविड के कारण हमारे औद्योगिक सैक्टर को जो एक धक्का लगा, उससे इस क्षेत्र को बाहर निकाल कर फिर प्रगति पथ पर ले जाना है. अब तक हिमाचल प्रदेश में कार्यरत बैंको के द्वारा हमारे एमएसएमई.उद्यमियों को लगभग 1250 करोड़ रुपये का ऋण इस आर्थिक पैकेज के तहत दिया जा चुका है.

जब से यह पैकेज घोषित किया गया है तब से बैंकों के साथ मिलकर उद्यमियों को लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. स्वयं उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गत दिनों नाहन जाकर उद्यमियों से चर्चा की और गुरुवार को भी वह सोलन जाकर जहां हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर से भी अधिकारी व बैंक अधिकारी चर्चा करने आ रहे हैं.

वीडियो.

आशा की जा रही है कि हिमाचल में लगभग 2000 करोड़ तक का ऋण आपातकाली केडिट लाइन गारंटी योजना के तहत उद्यमियों को वितरित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जो इकाईयां अभी ठीक ढंग से कार्य कर रही हैं व भविष्य में अपना विस्तार करना चाहती हैं.

उनके लिए इस आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत 50 हजार करोड़ का फण्ड स्थापित किया गया है, लेकिन अभी बैंकों का ध्यान उद्यमियों के लिए इमरजेंसी के डिट ऋण देने पर है. फिर से फंड ऑफ फंडस के तहत अभी तक बैंकों की ओर से ऋण देना शुरू नहीं किया गया है.

दबाव का सामना करने वाले MSMEs को राहत

दबाब का सामना करने के लिए 20 हजार करोड़ की क्रेडिट गारंटी योजना शुरू की गई है. अभी तक हिमाचल के बैंकों द्वारा इस तरह का कोई भी वितरण नहीं किया गया है क्योंकि यह ऋण उन्हीं उद्यमियों को दिया जाना है जिनके ऋण में डिफाल्ट हुआ है.

इस प्रावधान के तहत हमारे प्रदेश के लगभग 99 प्रतिशत उद्यम एमएस एमई की परिभाषा में आ जाएंगे तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले प्रोत्साहनों से लाभान्वित होंगे.

उद्योगों और श्रमिकों के लिए ईपीएफ सपोर्ट

हिमाचल के उद्योग अवश्य ही इससे लाभान्वित होंगे. आपको यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि 24 प्रतिशत की यह सपोर्ट आगामी और तीन माह के लिए बढ़ा दी गई है. इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में कुल 5,175 योग्य संस्थान हैं और 99,672 कामगार पात्र हैं.

सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के विकास के लिए 10 हजार करोड़ और पशुपालन विकास के लिए ढांचागत सुविधा विकसित करने को 15 हजार करोड़, रुपये मत्स्य पालन वैल्यू चेन के लिए 20 हजार करोड़ रुपये, मौन पालन विकास के लिए 500 करोड़ रुपये और सामाजिक ढांचागत विकास के लिए 8100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. हिमाचल प्रदेश के लिए 1191 इकाईयों का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें स्वयं सहायता समूहों और महिला समूहों को शामिल किया जाएगा.

कोविड -19 महामारी के दौरान हिमाचल से झारखंड राज्य को रेल व बसों द्वारा कुल 3918 प्रवासी कामगारों को उनके घर वापिस भेजा गया. इसके अतिरिक्त झारखण्ड राज्य से हिमाचल के 15 मजदूरों को वापिस लाया गया.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के 3491 कामगारों को लाभान्वित करते हुए 7.62 करोड़ रुपये की राशि बांटी गई है.

4,29,689 कृषक परिवारों ने उठाया किसान क्रेडिट कार्ड

प्रदेश के कुल 9,60,765 कृषक परिवारों में से 4,29,689 कृषक परिवारों ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ उठाया है. जिन छोटे और मध्यम किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं मिल सकती है, उन्हें ग्रामीण सहकारिता बैंकों से छूट दरों पर अपनी फसल ऋण आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

आत्म निर्भर भारत योजना

भारत सरकार की ओर से आत्म निर्भर भारत योजना के तहत प्रदेश में रह रहे बाहरी प्रदेशों के ऐसे प्रवासी मजदूरों जिनके पास प्रदेश में एनएफएसए या प्रदेश सरकार की योजना के तहत कोई राशन कार्ड नहीं बना हुआ है और लॉकडाउन के कारण वे प्रदेश में फंसे हुए थे, उन्हें माह मई व जून, 2020 दो माह के लिए पांच किलोग्राम चावल प्रति सदस्य व एक किलोग्राम काला चना प्रति परिवार मुफ्त में वितरित करने का निर्णय लिया गया था.

1432.228 मीट्रीक टन चावल आवंटित

इस योजना के तहत इस प्रदेश को 1432.228 मीट्रीक टन चावल प्रतिमाह व 137 एटी काला चना दो माह के लिए आवंटित किया गया था. भारत सरकार से प्राप्त आवंटन को प्रदेश के सभी जिलों को आवंटित कर दिया गया था, जिसे आगे लाभार्थियों को भी वितरित किया जा रहा है.

माह मई व जून , 2020 के लिए प्राप्त चावल के कुल 2864.4 मीट्रीक टन आवंटन में से 1831 मीट्रीक टन चावल का आवंटन कर दिया गया है, जिसकी प्रतिशतता 64 प्रतिशत बनती है. इसी प्रकार 137 मीट्रीक टन काले चने के आवंटन में से 95.6 मीट्रीक टन काले चने का आवंटन कर दिया गया है, जिसकी प्रतिशतता 70 प्रतिशत बनती है. शेष मात्रा के वितरण हेतु समय सीमा को जून, 2020 से बढ़ाकर अगस्त , 2020 कर दिया गया है.

उज्ज्वला योजना

उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में कुल 1,35,000 लाभार्थियों को 3 मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए. प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 4,29,000 लाभार्थियों का चयन किया गया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 30,000 कामगारों को ईपीएफ के तहत 15 करोड़ रुपए के लाभ प्रदान किए गए.

पढ़ें:टुटू के बंगाला कॉलोनी में कई ढारें हुए ध्वस्त, 12 परिवार हुए बेघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details