शिमला: उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री विक्रम सिंह ने सोमवार को सिंगापुर में तकनीकी शिक्षण संस्थान सिंगापुर, द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया. यह कार्यशाला 17 नवम्बर से 21 नवम्बर,2019 तक चलेगी.
इस अवसर पर विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी देश की आर्थिक समृद्धि के लिए उसके मानव संसाधन का विकास होना आवश्यक है और इसके लिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, जिससे उन्हें आगे बढ़ने और रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा सकें.
विक्रम सिंह ने कहा कि आधुनिकीकरण के दौर में योग्यता के साथ-साथ तकनीकि प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि बाजार और कारोबार के क्षेत्र में मानव संसाधन की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के सभी लोगों, विशेषकर युवाओं के कल्याण एवं उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए अनेक कार्यक्रम एवं योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है.
हिमाचल के सन्दर्भ में विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी चार वर्षों में 50 हजार युवाओं को औद्योगिक उन्मुख कौशल प्रदान किया जाएगा. इसी प्रकार विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 12 हजार छात्रों को रोजगारोन्मुख कौशल प्रदान किया जाएगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 50 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को स्तरोन्नत किया जा रहा है.
बता दें कि इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (तकनीकी शिक्षा) निशा सिंह, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक रोहन चन्द ठाकुर सहित हिमाचल से गए प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य और तकनीकी शिक्षण संस्थान के अधिकारी भी उपस्थित रहे.