शिमलाः हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के निदेशक मण्डल की 272वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने अधिकारियों को निगम की गतिविधियों में विविधता लाने के निर्देश दिए, ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में निगम की कार्यशाली में गुणवत्ता व दक्षता लाई जा सके. उन्होंने निगम को टेंडर प्रक्रिया सीपीडब्ल्यूडी के मैनुअल के अनुरूप अपनाने को भी कहा.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिक्रम सिंह ने कहा कि एचपीएसआईडीसी के इंजीनियर विंग को और मजबूत बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह अन्य राज्यों में स्थित निगम की परिसम्पतियों का सदुपयोग करने के लिए बृहद रणनीति तैयार करें. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उद्योग मंत्री ने निगम के विपणन विंग को सशक्त करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि विपणन के लिए नई क्रियाविधि विकसित की जानी चाहिए और उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुसार प्रभावी तरीके से कार्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए.