शिमला: इस बार भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में आई बाढ़ और भारी लैंडस्लाइड की घटनाओं से हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र इस आपदा से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इसी तरह शिमला जिले में भी बरसात ने जमकर कहर बरपाया है. शिमला के कई क्षेत्रों में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. प्रदेश सरकार के मंत्री इन क्षेत्रों का दौरा करके नुकसान का जायजा ले रहे हैं.
उद्योग मंत्री ने किया चौपाल का दौरा: इसी कड़ी में उद्योग मंत्री एवं जिला शिमला राहत व पुनर्वास समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह चौहान ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. मंत्री ने चौपाल में आपदा से हुए नुकसान और इसके बाद राहत कार्यों की समीक्षा की. हर्षवर्धन सिंह चौहान ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश एवं आपदा से हुए नुकसान को लेकर उपमंडल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश एवं आपदा से निजी एवं सरकारी संपत्तियों को लगभग 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर वर्मा भी मौजूद रहे.
चौपाल में 90 करोड़ का नुकसान: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति एवं 25 करोड़ रुपए की निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें से अकेले पीडब्ल्यूडी को लगभग 35 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपदा के कारण 1 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, 60 पक्के मकान पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. इसके अलावा 129 पक्के मकानों को और 58 कच्चे मकान आंशिकरूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, लगभग 80 गौशाला भी यहां क्षतिग्रस्त हुई हैं. मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के लगभग 2617 बागवानों को नुकसान हुआ है, 2341 हेक्टेयर भूमि को क्षति पहुंची है.