हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सात एचएएस अधिकारियों की आईएएस में इंडक्शन, अधिसूचना जारी - संघ लोक सेवा आयोग

हिमाचल प्रदेश के सात एचपीएएस अफसरों की आईएएस में इंडक्शन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. हाल ही में इनकी इंडक्शन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी हुई हैं. शुक्रवार को इस बारे में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है.

induction-of-seven-has-officers-into-ias
फोटो.

By

Published : Jun 25, 2021, 10:17 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सात एचपीएएस अफसरों की आईएएस में इंडक्शन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब अश्विनी राज शाह, कुमुद सिंह, विनय सिंह, हरबंस सिंह ब्रस्कोन, रीमा कश्यप, शुभकरण सिंह व सुमित खिम्टा एचपीएस से आईएएस अफसर बन गए हैं.

शुक्रवार को इस बारे में अधिसूचना जारी हो गई है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है. इस तरह हिमाचल प्रदेश को अब सात आईएएस अफसर मिल गए हैं. विनय सिंह व कुमुद सिंह आईएएस दंपत्ति हैं. हरबंस सिंह ब्रस्कोन इस समय सूचना व जनसंपर्क विभाग के निदेशक हैं.

हाल ही में इनकी इंडक्शन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी हुई हैं. दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए राज्य सरकार के मुख्य सचिव अनिल खाची शिमला से गए थे. ये मीटिंग पिछले सप्ताह हुई है. अब अधिसूचना जारी की गई है.

वहीं, हिमाचल सरकार के पूर्व मुख्य सचिव बीके अग्रवाल छह महीने के लिए भारत सरकार ने लोकपाल का सचिव बनाया है. उनका यह छह महीने का कार्यकाल री-​इंप्लाइमेंट के तौर पर होगा.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे धर्मशाला, BJP वर्किंग ग्रुप की बैठक में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details