शिमला: हिमाचल प्रदेश के सात एचपीएएस अफसरों की आईएएस में इंडक्शन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब अश्विनी राज शाह, कुमुद सिंह, विनय सिंह, हरबंस सिंह ब्रस्कोन, रीमा कश्यप, शुभकरण सिंह व सुमित खिम्टा एचपीएस से आईएएस अफसर बन गए हैं.
शुक्रवार को इस बारे में अधिसूचना जारी हो गई है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है. इस तरह हिमाचल प्रदेश को अब सात आईएएस अफसर मिल गए हैं. विनय सिंह व कुमुद सिंह आईएएस दंपत्ति हैं. हरबंस सिंह ब्रस्कोन इस समय सूचना व जनसंपर्क विभाग के निदेशक हैं.