शिमला: हिमाचल से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान इंदु गोस्वामी ने राज्यसभा के लिए उनके चुने जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.
इंदु गोस्वामी ने कहा कि यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. दोनों नेताओं का संबंध हिमाचल से हैं. ऐसे में हिमाचल के राजनीतिक और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा भी संभावित है.
राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने वाली इंदु गोस्वामी प्रदेश की 9वीं महिला हैं. उनसे पहले राजकुमारी अमृत कौर, मोहिंद कौर, सत्यावती डांग, लीला देवी, ऊषा मल्होत्रा, चंद्रेश कुमारी, बिमला कश्यप और विप्लव ठाकुर राज्यसभा सदसय रह चुकी हैं. इनमें से विप्लव ठाकुर और मोहिंद्र कौर 2-2 बार राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं.
इंदु गोस्वामी अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में आ गई थी. उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के साथ एबीवीपी ज्वॉइन की. उसके बाद पार्टी के लिए लगातार काम करती रहीं. पार्टी के लिए निष्ठा से काम करते हुए करीब 20 साल तक अपने सफर तय कर अब उन्होंने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली है.