शिमला: इंदु गोस्वामी पर आलाकमान दूसरी बार मेहरबान हुआ है. इस बार इंदु गोस्वामी को बीजेपी महिला मोर्चा की नेशनल जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इससे पहले उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया था.
हिमाचल के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाली इंदु गोस्वामी को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नेशनल जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इंदु गोस्वामी वर्तमान में हिमाचल से राज्यसभा सांसद हैं. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट खासकर असम विधानसभा चुनावों में इंदु गोस्वामी के प्रचार प्रसार और खासकर महिलाओं में उनकी कार्यशैली को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
इंदु गोस्वामी ने 2017 में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उस वक्त प्रदेश भाजपा की तरफ से पालमपुर सीट से प्रत्याशी के रूप में उनका नाम शामिल नहीं किया गया था, लेकिन हाईकमान के दखल के बाद उन्हें टिकट दिया गया.
पार्टी हाईकमान की मेहरबानी
उस वक्त शांता कुमार के करीबी प्रवीण शर्मा का टिकट काटा गया था. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. जिसके कारण भाजपा के वोटों का बंटवारा हुआ और इंदु गोस्वामी को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के हिमाचल संगठन से उनकी तकरार आगे भी जारी रही. राज्यसभा के लिए जब हिमाचल भाजपा संगठन और सरकार की तरफ से नाम भेजे गए तो उनमें भी इंदु गोस्वामी का नाम अंतिम पायदान पर था, लेकिन पार्टी हाईकमान की मेहरबानी के चलते उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचित किया गया.