हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आलाकमान फिर मेहरबान! इंदु गोस्वामी को नेशनल जनरल सेक्रेटरी की कमान - himachal pradesh news

हिमाचल के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाली इंदु गोस्वामी को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नेशनल जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इंदु गोस्वामी वर्तमान में हिमाचल से राज्यसभा सांसद हैं. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट खासकर असम विधानसभा चुनावों में इंदु गोस्वामी के प्रचार प्रसार और खासकर महिलाओं में उनकी कार्यशैली को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

indu goswami news, इंदु गोस्वामी न्यूज
इंदु गोस्वामी (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 21, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 8:54 AM IST

शिमला: इंदु गोस्वामी पर आलाकमान दूसरी बार मेहरबान हुआ है. इस बार इंदु गोस्वामी को बीजेपी महिला मोर्चा की नेशनल जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इससे पहले उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया था.

हिमाचल के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाली इंदु गोस्वामी को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नेशनल जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इंदु गोस्वामी वर्तमान में हिमाचल से राज्यसभा सांसद हैं. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट खासकर असम विधानसभा चुनावों में इंदु गोस्वामी के प्रचार प्रसार और खासकर महिलाओं में उनकी कार्यशैली को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

इंदु गोस्वामी ने 2017 में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उस वक्त प्रदेश भाजपा की तरफ से पालमपुर सीट से प्रत्याशी के रूप में उनका नाम शामिल नहीं किया गया था, लेकिन हाईकमान के दखल के बाद उन्हें टिकट दिया गया.

पार्टी हाईकमान की मेहरबानी

उस वक्त शांता कुमार के करीबी प्रवीण शर्मा का टिकट काटा गया था. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. जिसके कारण भाजपा के वोटों का बंटवारा हुआ और इंदु गोस्वामी को हार का सामना करना पड़ा. भाजपा के हिमाचल संगठन से उनकी तकरार आगे भी जारी रही. राज्यसभा के लिए जब हिमाचल भाजपा संगठन और सरकार की तरफ से नाम भेजे गए तो उनमें भी इंदु गोस्वामी का नाम अंतिम पायदान पर था, लेकिन पार्टी हाईकमान की मेहरबानी के चलते उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचित किया गया.

इतना ही नहीं जब डॉ. राजीव बिंदल को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया गया तो उस समय भी इंदु गोस्वामी का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए सबसे आगे था, लेकिन प्रदेश संगठन और सरकार के विरोध के चलते उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया.

पीटरहॉफ में 3 दिनों तक चले भाजपा के मंथन से भी इंदु गोस्वामी को दूर रखा गया

हाल ही में होटल पीटरहॉफ में 3 दिनों तक चले भाजपा के मंथन से भी इंदु गोस्वामी को दूर रखा गया. हिमाचल सरकार और संगठन की इंदु गोस्वामी से इन दूरियों के बावजूद अब भाजपा महिला मोर्चा की नेशनल जनरल सेक्रेटरी के रूप में पार्टी हाईकमान ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इस जिम्मेदारी के मिलने से उनके राजनीतिक कद में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है.

इंदु गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं

इंदु गोस्वामी इससे पहले हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं. वह स्टेट विमेन कमिशन और स्टेट सोशल वेलफेयर बोर्ड हिमाचल की चेयर पर्सन भी रह चुकी हैं. इंदु गोस्वामी के राजनीतिक सफर की बात करें तो उन्होंने 2017 में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. इसके अलावा वह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-अद्भुत: यहां मध्यमा उंगली से उठ जाता है क्विंटल वजन का पत्थर, पढ़ें इसके पीछे की रोचक कहानी

Last Updated : Jun 22, 2021, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details