हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में बनेगा इनडोर खेल स्टेडियम, छात्रावासों का होगा कायाकल्प - सिकंदर कुमार

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विकास कार्यों का खाका तैयार कर लिया गया है. इसके तहत छात्रों के लिए इनडोर खेल स्टेडियम बनाया जाएगा. यह स्टेडियम पोटरहिल के पास बनाया जाएगा.

HPU

By

Published : Aug 4, 2019, 10:35 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए इनडोर खेल स्टेडियम बनाया जाएगा. विश्वविद्यालय में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पोटरहिल के पास यह स्टेडियम को बनाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार के खेलकूद व युवा सेवाएं निर्माण से एचपीयू की बात चल रही है.

एचपीयू में आगामी समय में विकास कार्यों को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है. इसके तहत विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों का कायाकल्प होना भी तय है. विश्वविद्यालय परिसर में 14 छात्रावास में मरम्मत का काम किया जाएगा. साथ ही हर छात्रावास में मिनी कंप्यूटर लैब खोली जाएगी.

इसके अलावा छात्रावासों के लिए 50 लाख की लागत से जिम बनाने की योजना भी बनाई है. विश्वविद्यालय का विकास किया जाएगा ताकि विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ से मिलने वाली रैंकिंग सुधार हो सके.

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने अपनी भावी योजनाएं विवि के लिए तय कर ली है. एचपीयू में अगले शैक्षणिक सत्र से नए शैक्षणिक विभाग खोले जाएंगे. इनमें गुणवत्ता, गुणात्मक एवं रोजगार परक शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा. कैंपस को दिसंबर 2019 तक पूरी तरह से वाईफाई बना दिया जाएगा. एचपीयू कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के दूसरे परिसर को बनाने के लिए घनाहट्टी की भूमि को भी विश्वविद्यालय के नाम करवाया जाएगा.

प्रो. सिकंदर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में और छात्रावास समेत शैक्षणिक ब्लॉक और शिक्षक आवासीय परिसरों का निर्माण भी किया जाएगा. साथ ही विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र को विभाग का दर्जा दिया गया है. इसके तहत इस विभाग के लिए ऐतिहासिक धरोहर के अनुरूप नई वास्तुकला के साथ नया भवन बनाया जाएगा. इसके अलावा धर्मशाला में स्थित विवि के क्षेत्रीय केंद्र में भी नए विभाग खोले जाएंगे. इससे पहले यहां नियमित अध्यापकों की नियुक्तियां की जाएंगी.

एचपीयू कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार ने कहा कि एचपीयू में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से भी आग्रह किया गया है. साथ ही भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय से भी हॉस्टल और परिसर में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति के विरोध में SFI, इन मांगों को लेकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

प्रो. सिकन्दर कुमार ने कहा कि परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए 10 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी विभागीय स्तर पर सफाई का काम करेगी. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को पूरी तरह से ऑनलाइन कर छात्रों को डिजिटल लॉकर के माध्यम से उनके अंक तालिका भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में जान गवां चुके दोस्त को श्रद्धांजलि, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क किनारे किया पौधरोपण

ABOUT THE AUTHOR

...view details