शिमला: कोरोना महामारी के चलते करीब चार महीने बाद अनलॉक-3 के तहत हिमाचल में जिम खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी शिमला में कुछ जिम और योग केंद्र पहले से ही खुल गए हैं, लेकिन इंदिरा गांधी खेल परिसर को बुधवार से खोला जा रहा है.
प्रदेश में मंदिरों को भी जल्द खोलने की तैयारी है. इसके लिए सरकार के आदेशों का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि जिम और योग सेंटर खोलने से पूर्व और बाद में संचालकों को कुछ कार्य करने होंगे. जिम और योग सेंटर में शारीरिक दूरी, फेस कवर समेत सभी प्रकार की एहतियात बरतनी होंगी.
खेल परिसर के इंचार्ज अनुराग वर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते 23 मार्च को खेल परिसर को बंद कर दिया था. उन्होंने बताया कि खेल परिसर में सभी तरह की खेल गतिविधियों को बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत वह इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर के जिम को 19 अगस्त से खोलने जा रहे हैं.
अनुराग वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी एसओपी तैयार कर ली है. इसके चलते उन्होंने एतिहात के तौर पर जो भी सामग्री जैसे फेस कवर, सैनिटाइजर सभी तरह की सामग्री उपलब्ध करवा दी है.