किन्नौर: देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी का इन दिनों शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. श्याम सरन नेगी इन दिनों कई बीमारियों से घिरे हुए हैं. उनकी आंखों की रौशनी लगभग जा चुकी है.
सोमवार को कल्पा में उनके निवास स्थान पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में देश के प्रथम मतदाता ने कहा कि अब इस उम्र के पड़ाव में उनके दोनों पैरों से चलने फिरने में भी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक समस्या उनको उनकी दोनों आंखों के साथ है. अब दोनों आंखों की रोशनी भी कम हो चुकी है. लोगों को पहचाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.
इस खास बातचीत में श्याम सरन नेगी ने कहा कि अब वे चलकर अपनी आंखों के इलाज के लिए अस्पताल तक नहीं जा सकते हैं. आंखों की रोशनी न के बराबर हो गयी है. शरीर में दर्द भी रहने लगा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कभी कभार एक डॉक्टर भेजा जाता है, लेकिन आंखों का कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभी तक नहीं आया है.