हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी का स्वास्थ्य खराब, 32 बार डाल चुके हैं वोट

श्याम सरन नेगी का इन दिनों शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. श्याम सरन नेगी ने कहा कि उनकी दोनों आंखों की रोशनी धुंधली हुई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में देश के प्रथम मतदाता ने कहा कि अब इस उम्र के पड़ाव में उनके दोनों पैरों से चलने फिरने में भी दिक्कत हो रही है.

Shyam Saran Negi health

By

Published : Sep 23, 2019, 7:42 PM IST

किन्नौर: देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी का इन दिनों शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. श्याम सरन नेगी इन दिनों कई बीमारियों से घिरे हुए हैं. उनकी आंखों की रौशनी लगभग जा चुकी है.

सोमवार को कल्पा में उनके निवास स्थान पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में देश के प्रथम मतदाता ने कहा कि अब इस उम्र के पड़ाव में उनके दोनों पैरों से चलने फिरने में भी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक समस्या उनको उनकी दोनों आंखों के साथ है. अब दोनों आंखों की रोशनी भी कम हो चुकी है. लोगों को पहचाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.

इस खास बातचीत में श्याम सरन नेगी ने कहा कि अब वे चलकर अपनी आंखों के इलाज के लिए अस्पताल तक नहीं जा सकते हैं. आंखों की रोशनी न के बराबर हो गयी है. शरीर में दर्द भी रहने लगा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कभी कभार एक डॉक्टर भेजा जाता है, लेकिन आंखों का कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभी तक नहीं आया है.

बता दें कि एक सौ तीन वर्ष के हुचे केदेश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी अब तक पंचायतीराज, विधानसभा, लोकसभा चुनाव में 32 बार अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं .

बता दें कि देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी चुनाव आयोग के एंबेस्डर भी है, लेकिन प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से उनके लिए अभी तक कोई भी विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. चुनाव के समय पर प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारी लगातार उनके पास आते जाते रहते हैं, लेकिन चुनाव के खत्म होते ही उनको भूला दिया जाता है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का असर: हिमाचल में माननीयों के वेतन का टैक्स नहीं भरेगी सरकार, CM ने किया एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details