हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

23 से शुरू होगी डाक विभाग की अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, देशभर से 16 टीमें लेंगी भाग - अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

भारतीय डाक विभाग के कमर्चारियों के लिए 34वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की जिम्मेवारी हिमाचल प्रदेश को दी गई है. भारतीय डाक विभाग वॉलीबॉल प्रतियोगिता 23 से 26 सितंबर तक इन्दिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित की जाएगी.

Indian postal department volleyball sports meet in shimla

By

Published : Sep 22, 2019, 9:31 PM IST

शिमलाः भारतीय डाक विभाग अपने कमर्चारियों के बेहतर स्वास्थ्य और काम के तनाव को कम करने के लिए बीते वर्षों से खेलकूद और संस्कृति गतिविधियां करवा रहा है. इस वर्ष 2019-20 में केन्द्रीय खेलकूद बोर्ड ने अलग-अगल परिमंडलों के लिए 14 अलग-अलग खेलकूद गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

इस वर्ष 34वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2019-20 के आयोजन का जिम्मा हिमाचल प्रदेश को दिया गया है. इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 सितंबर तक इन्दिरा गांधी खेल परिसर शिमला में किया जाएगा.

हिमाचल डाक विभाग सेवाएं निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री ने कहा कि 34वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे. इस प्रतियोगिता में देश भर से डाक परिमंडलो की 16 टीमों के करीब 200 खिलाड़ी भाग लेंगे.

वीडियो.

प्रतियोगिता के समापन 26 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे. दिनेश कुमार मिस्त्री ने कहा कि विभाग में 23 डाक परिमंडल केंद्रीय खेलकूद बोर्ड के निर्देशन में अलग-अलग परिमंडल स्तरीय खेलकूद बोर्ड कार्य कर रहे हैं.

इस वर्ष होने वाली खेलकूद एवं संस्कृति गतिविधियों में तमिलनाडू टेबल टैनिस,कर्नाटक एथलेटिक्स एंड साईकलिंग, गुजरात बास्केटबॉल, उत्तराखंड कैरम, हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल, हरियाणा कुश्ती, ओडिसा डब्ल्यू एल/पीएल/बीपी, राजस्थान कबड्डी, आंध्र प्रदेश बैडमिंटन, पश्चिम बंगाल सांस्कृतिक प्रतियोगिता, उत्तर प्रदेश फुटबाल, बिहार चैस, केरल हॉकी और महाराष्ट्र क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details