हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के बेटे और कबड्डी स्टार अजय ठाकुर को मिला बड़ा सम्मान, पद्मश्री के बाद अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गए - ajay thakur got arjun award

खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. इस खास सम्मान को पाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने अजय ठाकुर को बधाई दी है.

Indian kabaddi star ajay thakur

By

Published : Aug 30, 2019, 8:16 AM IST

शिमला: हिमाचल के बेटे और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. पद्मश्री के बाद अजय ठाकुर को खेल जगत के बड़े सम्मान में से एक अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है. दरअसल खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों को विभिन्न खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. इस खास सम्मान को पाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने अजय ठाकुर को बधाई दी है.

सीएम जयराम ने बधाई जेते हुए ट्वीट किया कि... प्रसन्नता का विषय है कि देवभूमि हिमाचल के बेटे एवं भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को आज राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया. अजय को हार्दिक बधाई. आपकी उपलब्धि से हिमाचल गौरवान्वित हुआ है.

राष्ट्रपति से अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करते हुए अजय ठाकुर

बता दें कि चयन समिति ने 19 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना था. सभी चयनित खिलाड़ियों को खेल दिवस के अवसर पर अर्जुन अवॉर्ड दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details