शिमला: हिमाचल के बेटे और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. पद्मश्री के बाद अजय ठाकुर को खेल जगत के बड़े सम्मान में से एक अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है. दरअसल खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों को विभिन्न खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. इस खास सम्मान को पाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने अजय ठाकुर को बधाई दी है.