शिमला:शहर के चौड़ा मैदान स्थित ऐतिहासिक धरोहर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी में घूमना अब महंगा हो गया. प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए संस्थान में घूमने के लिए टिकट रेट में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ोतरी चार गुणा की गई है. भारतीय पर्यटकों के लिए जहां टिकट की कीमत 200 रुपये की गई है, तो वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 500 रुपये प्रति टिकट तय की गई है. टिकट फीस को बढ़ाने के पीछे का तर्क भी यह दिया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए इंतजामों के चलते महंगा किया गया है.
गार्डन एरिया की टिकट का नहीं बढ़ाया शुल्क
पहले भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये देने पड़ते थे. अब उसे बढ़ाकर 200 रुपये किया गया है. वहीं, विदेशी पर्यटकों को पहले जहां 100 रुपये चुकाने पड़ते थे तो अब उन्हें 500 रुपये देने होंगे. 12 साल से कम आयु के बच्चों, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट में 50 फीसदी की छूट देने का प्रावधान संस्थान की ओर से किया गया है. हालांकि संस्थान के इर्द-गिर्द गार्डन एरिया में घूमने के लिए टिकट के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. उसे पहले की तरह ही मात्र 30 रुपये रखा गया है, लेकिन जो पर्यटक संस्थान के अंदर घूमना चाहते हैं और इसकी वास्तुकला और ऐतिहासिकता से रूबरू होना चाहते हैं उन्हें चार गुणा पैसे देने होंगे.
थर्मल स्कैनिंग के बाद एंट्री