शिमला:राजधानी में स्थित इंडियन कॉफी हाउस के एक कर्मी का दिल्ली से बिना पास के शिमला पहुंचने का मामला सामने आया है. ये कर्मी परमाणु से टैक्सी और सोलन से बस लेकर शिमला पहुंचा. व्यक्ति के कॉफी हाउस में पहुंचने पर स्टाफ में हड़कंप मच गया. उक्त कर्मी को संस्थागत क्वारंटाइन कर उस पर मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार कॉफी हाउस में पहुंचने पर मैनेजर ने कर्मी से पास और जांच के बारे में पूछा. इस पर कर्मी मैनेजर से ही उलझ पड़ा और गाली गलौच करने लगा, जिसके बाद मैनेजर ने इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी.
बहरहाल, कर्मी को संस्थागत क्वारंटाइन कर उस पर मामला भी दर्ज किया गया है. साथ ही कॉफी हाउस को सील करने के बाद अब कॉफी हाउस को सेनिटाइज किया जा रहा है. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि कॉफी हाउस में एक कर्मी के बिना पास आने की सूचना मिलते ही इसे सील कर दिया है.
वहीं, अब कर्मी का टेस्ट लिया जा रहा है. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि ये व्यक्ति बस से शिमला पहुंचा है. साथ ही बिना पास के दिल्ली से यहां पहुंचा है. बिना पास के किसी के भी जिला में प्रवेश की अनुमति नहीं है.