हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 महीने बाद शिमला में खुला इंडियन कॉफी हाउस, इस शर्त से लोगों में मायूसी - Indian Coffee House opened in Shimla

शिमला में अधिकारियों, नेताओं का पसंदीदा स्थान इंडियन कॉफी हाउस कोरोना संकट के बीच 2 माह बाद मंगलवार को एक बार फिर से खुल गया, लेकिन इस बार कॉफी का आनंद कॉफी हाउस के बाहर ही लेना पड़ रहा है.

Indian Coffee House opened in Shimla
शिमला में इंडियन कॉफी हाउस खुला

By

Published : May 20, 2020, 11:49 AM IST

Updated : May 20, 2020, 1:10 PM IST

शिमला:लोगों के साथ ही अधिकारियों, नेताओं का पसंदीदा स्थान इंडियन कॉफी हाउस कोविड-19 के बीच 2 माह बाद आज फिर से खुल गया. इंडियन कॉफी हाउस के खुलने के बाद एक बार फिर से इस कॉफी हाउस की कॉफी के मुरीद यहां कॉफी की चुस्कियों का लुत्फ उठा सकेंगे, लेकिन जब तक कोरोना का खतरा बरकरार रहेगा. तब तक उन्हें कॉफी हाउस के अंदर बैठकर कॉफी सर्व नहीं की जाएगी, बल्कि ऑर्डर पर कॉफी उन्हें कॉफी हाउस की बाहर ही डिस्पोजेबल ग्लास में उपलब्ध करवाई जाएगी. करोना की वजह से पिछले दो माह से इंडियन कॉफी हाउस बंद था, लेकिन मंगलवार से दोबारा से इसे खोल दिया गया.

6 स्टाफ किए गए हैं तैनात

कॉफी के साथ ही साउथ इंडियन फूड ऑर्डर पर बनाकर पैक कर लोगों को दिया जाएगा. फोन पर भी लोग ऑर्डर करवा सकते हैं, जबकि होम डिलीवरी का प्रावधान भी इंडियन कॉफी हाउस की ओर से कोरोना संकट के बीच में लोगों तक अपनी सेवाएं देने के लिए किया गया है. इसके साथ ही नियमों के तहत ही 6 कर्मचारियों को इंडियन कॉफी हाउस में अभी तैनात किया गया है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर और ग्लव्स पहनकर ही काम करेंगे. कॉफी हाउस के खुलते ही रोजाना इस कॉफी हाउस में कॉफी पीने वाले लोग यहां की कॉपी का लुत्फ लेने के लिए पहुंचे, लेकिन लोगों में कहीं ना कहीं यह निराशा रही कि इंडियन कॉफी हाउस में वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर कॉफी पीने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करते थे, लेकिन वो नहीं हो पाएगा.

वीडियो

पहली बार बैठने की अनुमति नहीं

इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम शर्मा ने बताया कि 2 माह बाद इंडियन कॉफी हाउस को खोला गया. सभी तरह की एतिहायत कोरोना से बचाव को लेकर बरती जा रही है. यही वजह है कि यहां लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा. मात्र ऑर्डर पर ही सर्विस दी जा रही है. लोग जो ऑर्डर करेंगे उसे फ्रेश बनाकर उन्हें उपलब्ध करवाया जाएगा. कॉफी भी लोगों को ऑर्डर पर ही कॉफी हाउस के बाहर मुहैया करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमों के तहत ही यहां पर स्टाफ की तैनाती की गई है. स्टाफ को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार है कि इंडियन कॉफी हाउस इस तरह से बंद रहा और अब जब खुला है तो यहां लोगों को अंदर बैठने की अनुमति नहीं है.

पीएम मोदी भी पी चुके हैं कॉफी

इस इंडियन कॉफी हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और लालकृष्ण आडवाणी सहित कई फिल्मी स्टार कॉफी का आनंद उठा चुके हैं. पर्यटकों का भी यह पसंदीदा स्थान है. कई मुद्दों पर शहर के लोग या नेताओं को चर्चा करते हुए आसानी से देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने पंजाब और हरियाणा मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, सामूहिक रेल शुरू करने का आग्रह

Last Updated : May 20, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details