शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद इंडियन कॉफी हाउस कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन कॉफी हाउस की मशहूर कॉफी के मुरीद रहे हैं लेकिन कोरोना ने इंडियन कॉफी हाउस के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. आलम यह है कि बीते करीब एक साल से इन कॉफी हाउस के कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं मिल पा रही है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा इंडियन कॉफी हाउस
इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम ने बताया कि कोरोना से इंडियन कॉफी हाउस के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में वे कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दे पा रहे हैं. आर्थिक मदद के तौर पर उन्हें एक-दो हजार रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों के लिए घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है. इससे पहले भी ईटीवी भारत ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंडियन कॉफी हाउस की खबर को प्रमुखता से उठाया था.
सरकार से राहत की मांग