हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Bank Holidays in Feb 2023 : फरवरी के 28 में से 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट - फरवरी में बैंक बंद

साल 2023 के फरवरी महीने में बैंक की बंपर छुट्टियां हैं. साल के सबसे छोटे महीने में भी कई दिन छुट्टी रहेगी इसलिये बैंक जाएं तो उससे पहले फरवरी में बैंक की छुट्टी का कैलेंडर जरूर देख लें. (Bank Holidays feb 2023) (Indian Bank Holidays) (bank holidays in feb 2023)

Bank Holidays in February
Bank Holidays in February

By

Published : Jan 31, 2023, 5:48 PM IST

Bank Holidays in February 2023: फरवरी का महीने में बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि साल के सबसे छोटे महीने में इस बार कई दिन बैंक बंद रहेंगे. फरवरी के 28 दिन में से इस सिर्फ 18 दिन ही बैंक खुलेगा और बाकी 10 दिन बैंक बंद रहेगा. इसलिये बैंक में भीड़ भी काफी हो सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने काम से बैंक जाएं और वहां आपको ताला लटका मिले इसलिये जान लीजिए कि फरवरी में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

4 रविवार और दो शनिवार बैंक बंद- फरवरी 2023 में चार रविवार और चार शनिवार हैं. फरवरी की 5, 12, 19 और 26 तारीख को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं 4, 11, 18 और 25 तारीख को शनिवार है. ध्यान रहे कि हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी होती है. इसलिये चार रविवार के अलावा 4 फरवरी को महीने के दूसरे और 25 फरवरी को महीने के चौथे शनिवार के दिन भी बैंक बंद रहेंगे.

फरवरी के 28 में से 10 दिन बंद रहेंगे बैंक

फरवरी में तीन शनिवार बंद रहेंगे बैंक- फरवरी महीने में पड़ने वाले तीज त्योहार पर भी देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. 15 फरवरी को इस बार लुई-नगाई-नी त्योहार है जो मणिपुर में मनाया जाता है. इसलिये इस दिन मणिपुर के बैंकों की छुट्टी रहेगी. 18 फरवरी को महीने का तीसरा शनिवार है, वैसे तो महीने के तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं लेकिन फरवरी की 18 तारीख को महाशिवरात्रि है. इस दिन भी बैंक की छुट्टी होगी. इस तरह फरवरी में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ तीसरे शनिवार को भी ताला लटका मिलेगा. 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का राज्य दिवस है, इस दिन उत्तर पूर्व के अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम को राज्य का दर्जा मिला था. इसलिये इन दोनों राज्यों में इस दिन छुट्टी होगी और बैंक भी बंद रहेंगे. 21 तारीख को लोसर पर्व है और इस दिन सिक्किम के बैंक बंद रहेंगे.

फरवरी में बैंक की छुट्टियां-फरवरी के 28 दिन में से इस बार 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक की छुट्टियों की लिस्ट इस प्रकार है.

  • 5 फरवरी को रविवार है और बैंक में साप्ताहिक अवकाश होता है
  • 11 फरवरी को महीने का दूसरा शनिवार है, इस दिन भी बैंकों की छुट्टी होती है
  • 12 फरवरी को रविवार है
  • 15 फरवरी को लुई-नगाई-नी पर्व है, इस दिन मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे
  • 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है
  • 19 फरवरी को रविवार है
  • 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का राज्यत्व दिवस है, इन दोनों राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
  • 21 फरवरी को लोसर पर्व है, इस दिन सिक्किम में छुट्टी होगी
  • 25 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार है इस दिन बैंक बंद रहते हैं
  • 26 फरवरी को रविवार है

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी जारी-बैंक की छुट्टियों के दिन भी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं, डिजिटल लॉकर आदि सेवाएं अन्य दिनों की तरह जारी रहेंगी. एटीएम में भी कैश की दिक्कत नहीं होगी लेकिन लगातार दो या तीन दिन बैंक बंद रहने से कुछ स्थानों पर समस्या आ सकती है. लेकिन अगर आपका काम बैंक जाकर ही होगा तो फरवरी के कैलेंडर में बैंक की छुट्टियों का ध्यान रखिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details