हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन जिलों के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का मौका, भरे जाएंगे 500 पद

भर्ती में हिस्सा लेने वाले युवाओं के लिए शारीरिक और चिकित्सीय परीक्षण अनिवार्य रहेगा. चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी. इसके अलावा स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई है.

By

Published : May 13, 2019, 11:50 AM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

शिमलाः सोलन, सिरमौर, किन्नौर और शिमला के युवाओं के लिए सेना में जाने का एक सुनहरा अवसर है. जुन्गा में तीन से 15 जून तक सेना भर्ती होगी. सैनिक जीडीए, सैनिक तकनीकी और सैनिक लिपिक के लिए 500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे.

भर्ती में हिस्सा लेने वाले युवाओं के लिए शारीरिक और चिकित्सीय परीक्षण अनिवार्य रहेगा. चयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी. इसके अलावा स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई है.

सैनिक भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है. गुरुवार को शिमला के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने सेना भर्ती रैली को लेकर बैठक की.

उपायुक्त ने बताया कि पेयजल, अग्निशमन, विद्युत, पुलिस, चिकित्सा और परिवहन निगम सेवाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश विभागों को दिए गए हैं. सेना भर्ती अधिकारी कर्नल तनवीर कहा कि भारतीय सेना भर्ती में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. युवाओं को दलालों से दूर रहने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details