शिमला: शतरंज में सबसे लंबे समय तक खेलने का रिकॉर्ड भारत के हंसराज ठाकुर और हितेश आजाद के नाम हो गया है. नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 के कार्यक्रम में एफएनसीसीआई के अध्यक्ष भवानी राणा ने दोनों खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दे कर इन्हें नवाजा है.
बता दे की यह कार्यक्रम जिला मंडी शंतरज संघ की ओर से आयोजित किया गया था. शंतरज के माध्यम से लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संयुक्त निदेशक हितेश आजाद व लेक्चरर हंस राज ठाकुर ने 53 घंटे व 17 मिनट तक लगातार शंतरज खेला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.