हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सबसे लंबे समय तक चेस खेलने का रिकॉर्ड अब भारत के नाम, हिमाचल के इन दो खिलाड़ियों ने बनाया विश्व कीर्तिमान - शतरंज में सबसे लंबे समय तक खेलने का रिकॉर्ड

हितेश आजाद और हंस राज को शंतरज खेल के लिए विश्व रिकार्ड बनाने पर नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019 के कार्यक्रम में सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया है.

हितेश आजाद और हंस राज ने बनाया विश्व कीर्तिमान

By

Published : Aug 27, 2019, 11:26 PM IST

शिमला: शतरंज में सबसे लंबे समय तक खेलने का रिकॉर्ड भारत के हंसराज ठाकुर और हितेश आजाद के नाम हो गया है. नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 के कार्यक्रम में एफएनसीसीआई के अध्यक्ष भवानी राणा ने दोनों खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दे कर इन्हें नवाजा है.


बता दे की यह कार्यक्रम जिला मंडी शंतरज संघ की ओर से आयोजित किया गया था. शंतरज के माध्यम से लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संयुक्त निदेशक हितेश आजाद व लेक्चरर हंस राज ठाकुर ने 53 घंटे व 17 मिनट तक लगातार शंतरज खेला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

हितेश आजाद और हंस राज ने बनाया विश्व कीर्तिमान


इस शतरंज मैराथन को के तकनीकि विशेषज्ञों की निगरानी में संपन्न करवाया गई. जिस जगह शतरंज का गेम खेला गया था वहां तीन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.


एक और विश्व रिकॉर्ड जो इस मैराथन में बना वो यह था कि शतरंज की सभी 303 बाजियां इलेक्ट्रॉनिक शतरंज बोर्ड पर खेली गई, जिससे इसका डिजिटल लाइव प्रसारण दुनिया भर में दिखाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details