हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त की तैयारियां पूरी, जानें CM जयराम सहित अन्य मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा - CM जयराम

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ समारोह में उपस्थित रहेंगे.

independence day

By

Published : Aug 14, 2019, 1:21 PM IST

शिमला: 15 अगस्त 2019 को भारत इस बार अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. वहीं, हिमाचल में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शिमला में आयोजित किया जाएगा.

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ समारोह में उपस्थित रहेंगे.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सोलन में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर हमीरपुर, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ऊना में कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकण्डा लाहौल-स्पीति के केलांग में ध्वजारोहण करेंगे.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार जिला कांगड़ा के धर्मशाला में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर बिलासपुर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह कुल्लू में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मंडी में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल जिला सिरमौर के नाहन में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चंबा में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details