हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Independence day 2023: शिमला में होगा स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, जानें कौन कहां होगा चीफ गेस्ट ? - Independence day 2023 Program

पूरे देश में 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, हिमालच में 14 अगस्त को आई आपदा के बाद प्रदेश सरकार ने सभी सांस्कृति कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. ऐसे में मनाली में होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम अब शिमला में होगा. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू झंडा फहराएंगे. (Independence day 2023) (Independence day Program in Himachal Pradesh)

Independence day 2023
स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 15, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 9:28 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश मेंभारी बारिश ने एक बार फिर से तबाही मचाई है. जिसकी वजह से 24 घंटे में 55 लोगों की मौत हो गई. साथ ही काफी नुकसान हुआ है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह अब शिमला में मनाने का फैसला लिया है. पहले यह कुल्लू जिला के मनाली में आयोजित किया जाना था, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शामिल होने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला में हुई त्रासदी के कारण मनाली नहीं जा पाए. ऐसे में इस समारोह का शिमला में मनाने का फैसला लिया है.

मनाली में अब जिला स्तरीय समारोह होगा, जिसमें सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल होगे. शिमला में होने वाले स्वतंत्रता दिव राज्स्तरीय समारोह में सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि होंगे और उनके साथ पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होगे. उल्लेखनीय है कि सरकार ने प्रदेश में हुए भारी जानी नुकसान के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोहों को सादगी से मनाने का फैसला लिया है. इन समारोहों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगी. यही नहीं परेड भी छोटी की गई हैं.

हर साल 15 अगस्त को हिमाचल में राज्य और जिला स्तरीय समारोह आयोजित किए जाते हैं, जिसको लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने वाले चीफ गेस्टों के नाम भी नाम फाइनल कर दिए थे, 14 अगस्त को शिमला में लैंडस्लाइड और कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात के कारण 24 घंटे में 55 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में मनाली में जिला स्तरीय स्वतंत्रा दिवस कार्यक्रम होगा. मनाली में आयोजित कार्यक्रम में सीएम की जगह सीपीएस सुंदर ठाकुर शामिल होंगे. जबकि सीएम सुक्खू शिमला के रिज मैदान में झंडारोहण करेंगे.

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडी जिले में आयोजित झंडोतोलन कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा जिला कांगड़ा के धर्मशाला में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, जिला सोलन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, जिला चंबा में कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार और जिला हमीरपुर में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, जिला ऊना में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, जिला शिमला में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, जिला सिरमौर के नाहन में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जिला बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली और जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में सीपीएस आशीष बुटेल जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

गौरतलब है कि हर साल 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है, लेकिन इस बार हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले आई आसमानी आपदा ने 55 लोगों की जान ले ली. ऐसे में पीड़ा की इस घड़ी में सरकार स्वतंत्रता दिवस को होने वाले सभी सांस्कृति कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. वहीं, पूर्व में मनाली में निर्धारित कार्यक्रम में अब सीएम सुखविंगर सिंह सुक्खू शामिल नहीं होंगे. सीएम शिमला के रिज मैदान में झंडारोहण करेंगे. वहीं, हिमाचल में आई आपदा को लेकर होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा ( एचएएस) के छह प्रोबेशनर अधिकारियों को तैनाती दी है. इन अधिकारियों को असिस्टेंट कमिशनर (एसी)-कम- ब्लॉक डेवेल्पमेंट आफिसर( बीडीओ) लगाया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से सोमवार को अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए. ये सभी एचएएस अधिकारी 2022 के है और वे प्रोबेशनर के तौर पर सेवाएं दे देंगे.

सरकार का द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक एचएएस अधिकारी अभिषेक बरवाल असिस्टेंट कमिशनर को (एसी)-कम- ब्लॉक डेवेल्पमेंट आफिसर( बीडीओ) पुह जिला किन्नौर लगाया गया है. कनिका को असिस्टेंट कमिशनर (एसी)-कम- ब्लॉक डेवेल्पमेंट आफिसर( बीडीओ) कोटखाई, जिला शिमला, विपिन कुमार को असिस्टेंट कमिशनर (एसी)-कम- ब्लॉक डेवेल्पमेंट आफिसर( बीडीओ) घुमारवीं, जिला बिलासपुर, चिराग शर्मा को असिस्टेंट कमिशनर (एसी)-कम- ब्लॉक डेवेल्पमेंट आफिसर( बीडीओ) संगड़ाह, जिला सिरमौर तैनात किया गया है. इसी तरह अमनदीप सिंह को असिस्टेंट कमिशनर (एसी)-कम- ब्लॉक डेवेल्पमेंट आफिसर( बीडीओ) आनी, जिला कुल्लू के पद पर तैनाती दी गई है जबकि पूजा अधिकारी को असिस्टेंट कमिशनर (एसी)-कम- ब्लॉक डेवेल्पमेंट आफिसर( बीडीओ) बड़ोह, जिला कांगड़ा लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर आज नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड को भी स्केल डाउन किया, राजभवन का एट होम भी रद्द

Last Updated : Aug 15, 2023, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details